Delhi
gurugram crime businessman arrested for murder of woman in the 2021 year

ऐप पर पढ़ें
गुरुग्राम में साल 2021 में एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि सत्यवान (59) और रीना पांडे (38) के बीच विवाहेतर संबंध था। उन्होंने बताया कि सत्यवान के परिवार को उनके और रीना के बीच संबंधों के बारे में पता चल गया था और रीना उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी।
प्रवक्ता ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को सत्यवान ने महिला को गुरुग्राम के सेक्टर 37 में बुलाया, जहां उन्होंने शराब पी और उसके बाद आरोपी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को गडोली से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को रीना के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सेक्टर 10 ए थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 346 (गलत तरीके से कैद करके रखना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्रवक्ता ने बताया, आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मामले में नया खुलासा होने के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को प्राथमिकी में जोड़ कर सत्यवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।