Blog
Durga Ashtami Wishes: Maha Ashtami Wallpaper SMS Messages Status Greetings Status
Durga Ashtami Wishes : 16 अप्रैल, मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना की जाती है। दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। महा अष्टमी के पावन पर्व की अपनों को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। इस पावन दिन माता रानी की भक्ति से भरे कुछ संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपनों का दिन बना सकते हैं खास-
तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया,
काम तूने किया, मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।
दुर्गाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं।
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी दुर्गाष्टमी 2024
माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं