Connect with us

Blog

Dunki Day 22: कछुए की चाल से दौड़ रही है ‘डंकी’, 250 करोड़ से अभी भी है इतनी दूर, जानें 22वें दिन का कलेक्शन

Published

on

Dunki Day 22: कछुए की चाल से दौड़ रही है ‘डंकी’, 250 करोड़ से अभी भी है इतनी दूर, जानें 22वें दिन का कलेक्शन


ऐप पर पढ़ें

Dunki Box Office Collection Day 22: राजकुमार हिरानी की कॉमेडी ड्रामा एंड लव स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘डंकी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स के भी बेहतरीन रिव्यू मिले है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म में किंग खान ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। मूवी को रिलीज हुए आज 22 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी शाहरुख की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, अब बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ की रफ्तार काफी कम हो गई है। तो चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 22वें दिन कैसा हरा ‘डंकी’ का कारोबार?

250 करोड़ से बस इतनी दूर है ‘डंकी’ 

किंग खान शाहरुख के लिए बीता साल यानी 2023 काफी लकी रहा है। बीते साल ‘डंकी’ से पहले शाहरुख की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ रिलीज हुई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। ऐसे में ‘डंकी’ शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई तीसरी हिट साबित हुई। हालांकि, ठीक एक दिन बाद यानी  22 दिसंबर को ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ से बड़ा क्लैश हुआ। इसके बाद भी डंकी ने स्लो मोशन में ही सही कलेक्शन कर रही है। डंकी के 22वें दिन के आंकड़े आ गए हैं।  Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार यानी 22वें दिन डंकी ने 1.15 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा अगर सही रहा तो फिल्म की अब तक की कमाई 221.77 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट और भी बेहतर होगा।

  

डे वाइज देखें डंकी का कलेक्शन

1 डे – 29.2 करोड़ रुपये

2 डे – 20.12 करोड़ रुपये

3 डे – 25.61 करोड़ रुपये

4 डे  – 30.7 करोड़ रुपये

5 डे – 24.32 करोड़ रुपये

6 डे-  11.56 करोड़ रुपये

7 डे -10.5 करोड़ रुपये

8 डे-  8.21 करोड़ रुपये

9 डे-  7 करोड़ रुपये 

10 डे-  9 करोड़ रुपये

11 डे-  11.5 करोड़ रुपये

12 डे-  9.05  करोड़ रुपये

13 डे-  3.85 करोड़ रुपये

14 डे-  3.25 करोड़ रुपये

15 डे-   2.6 करोड़ रुपये

16 डे-   2.25 करोड़ रुपये 

17 डे-   3.5 करोड़ रुपये 

18 डे-   4.25 करोड़ रुपये 

19 डे-   1.5 करोड़ रुपये 

20 डे-   1.4  करोड़ रुपये 

21 डे-   1.25 करोड़ रुपये 

22 डे-   1.15 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

कुल कमाई – 221.77 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

 

फिल्म की स्टारकास्ट

डंकी में शाहरुख खान के अलावा विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और तापसी पन्नू ने अहम रोल प्ले किया है। मूवी में सभी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को डंकी को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिले थे। उम्मीद है कि जल्द ही ये 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement