Connect with us

Delhi

dog attack 18 year old youth in ghaziabad american bully bite hand leg stomach boy critical

Published

on

dog attack 18 year old youth in ghaziabad american bully bite hand leg stomach boy critical


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर तीन की 32 मीटर कॉलोनी में मंगलवार शाम खतरनाक प्रजाति के कुत्ते अमेरिकन बुली ने 18 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। करीब एक मिनट तक कुत्ता उसे नोंचता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। नगर निगम ने कुत्ते को एनीमल बर्थ सेंटर भिजवा दिया है। पालतू कुत्ता जिस परिवार का है वह हाल ही में एरिया में शिफ्ट हुआ है।

एफ ब्लॉक निवासी यूसुफ का बेटा अल्ताफ ऑटो चलाता है। अल्ताफ मंगलवार शाम साढ़े चार बजे दोस्त के घर गया था। यहां दो दिन पहले किराये पर रहने वाले एक परिवार का कुत्ता उनके बेटे अल्ताफ पर झपट पड़ा। अल्ताफ ने गेट बंद कर बचने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने बाहर आकर भी हमला किया। कुत्ते ने हाथ, पैर, पेट समेत कई जगह काटकर घायल कर दिया। युवक को दो स्थानीय अस्पतालों से रेफर कर दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।

वीडियो ने भी डराया

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई, जिसका एक मिनट का वीडियो सामने आया है। पड़ोसी दौड़ते हैं, लेकिन फिर कुत्ते का आक्रामक रवैया देख शोर मचाते हैं। एक महिला युवक को अंदर खींचती है तो कुत्ता फिर भी हमला करने दौड़ता है। वीडियो देखने से लोगों में दहशत है। एक पड़ोसी कमलेश सिंह का दावा है कि परिवार को चेतावनी दी गई थी कि इस प्रजाति का कुत्ता पालना स्वीकार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- डॉग लवर्स के लिए बुरी खबर, NCR में इन 23 खूंखार नस्ल वाले कुत्तों पर लगाई गई रोक

‘पैसे कहां से लाऊं’

घायल के पिता यूसुफ ने बताया कि डाक्टर ने महंगे इलाज की बात कही है। पता नहीं कितने इंजेक्शन लगेंगे और इलाज के लिए कहां से पैसे लाऊं। पुलिस ने संपर्क किया था, लेकिन अभी शिकायत नहीं दी है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुत्ते का पंजीकरण नहीं है। मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है।

बता दें कि पिछले महीने, पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ्स सहित फेरोशियस (जंगली) कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement