Connect with us

Delhi

Delhi Police issues traffic advisory for nine days Traffic diverted from Chatta Rail Crossing and Subhas Park

Published

on

Delhi Police issues traffic advisory for nine days Traffic diverted from Chatta Rail Crossing and Subhas Park


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में सड़क पर चलने वाले लोगों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में नौ दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल 23 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक लाल किले पर भारत पर्व का आयोजन होना है। इस दौरान यातायात को लेकर खास एडवाइजरी जारी गई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि आम लोगों के लिए फूड कोर्ट और हैंडक्राफ्ट का स्टॉल 15 अगस्त पार्क और महादेव दास पार्क लगाया जाएगा। 

पिछली बार की तरह इस बार फिर भी भारत पर्व में गणतंत्र दिवस की झांकी नजर आएगी। इसके अलावा आर्म्ड फोर्स के बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कई अहम चीजें भारत पर्व में नजर आएंगी। भारव पर्व का उद्घाटन मंगलवार को होगा औऱ यह जनता के लिए 31 जनवरी तक खुले रहेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि पहले की तरह इस बार भी भारत पर्व में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काफी लोगों की भीड़ जुटेगी। इस दौरान लाल किले पर कई वीआईपी और वीवीआईपी भी आ सकते हैं। 

इन स्थानों पर डायवर्जन

इसी को देखते हुए 9 दिनों के लिए दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बताया गया है कि Chatta Rail Crossing, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, शांति वन चौक और दिल्ली गेट के पास जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। यह डायवर्जन इसलिए किया गया है ताकि भारत पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था ना बिगड़े।

इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग से Chatta Rail Chowk से लेकर दिल्ली गेट औऱ निषाद राज मार्ग से शांति वन क्रॉसिंग से सुभाष पार्क टी-प्वाइंट तक आवाजाही पर रोक या डायवर्जन लगाया जा सकता है। बताया गया है कि लाल किले के नजदीक कई पेड पार्किंग मौजूद हैं और भारत पर्व में आने वाले लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आम लोगों को सलाह दी गई है कि वो उस तऱफ जाने से बचें जहां डायवर्जन किया गया है और जहां कार्यक्रम चल रहा है। न्यू दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या फिर ISBT जाने वाले लोगों से कहा गया है कि वो वक्त से पहले ट्रेन या बस पकड़ने के लिए निकलें ताकि यातायात की वजह से उन्हें अपने स्थान तक पहुंचने में देरी ना हो। 

लाल किला पहुंचे कैसे…

लोगों को सलाह दी गई है कि वो सार्वजनिक परिवहन के साधनों खासकर दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करें ताकि वो लाल किला पहुंच सके। लाल किला पहुंचने के लिए जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट औऱ लाल किला नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं। 

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement