Delhi

delhi minister raaj kumar anand resigned from cabinet and aam aadmi party – अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा, बोले

Published

on


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी में शायद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राज कुमार आनंद का कहना है कि पार्टी दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों का सम्मान नहीं कर रही है। दलित ठगे गये हैं। इन सब चीजों के साथ मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुश्किल है, इसलिए मैं पद और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था लेकिन आज पार्टी खुद भ्रष्टाचार में डूबी गई है। मैं इस सरकार में काम नहीं कर सकता और मैं नहीं चाहता कि मेरा नाम इस भ्रष्टाचार से जुड़े। राज कुमार आनंद का इस्तीफा ऐसे वक्त में सामने आया है जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथाकथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल गए हैं। 

ऐसे में जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है राज कुमार आनंद के इस्तीफे की टाइमिंग खास मानी जा रही है। भाजपा लगातार केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर सीएम पद छोड़ने की मांग कर रही है। अपने इस्तीफे के समय के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज कुमार आनंद ने कहा- कल तक वह इस धारणा में थे कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद ऐसा लगता है कि कुछ तो है जो हमारी ओर से गलत हुआ है।

पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राज कुमार आनंद ने पार्टी में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाया है। राज कुमार आनंद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं में कोई दलित नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के दलित विधायकों, मंत्री या पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिया गया है। बता दें कि राज कुमार आनंद के आवास पर नवंबर 2023 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में छापा मारा था। हालांकि यह शराब घोटाले की जांच से जुड़ा नहीं था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version