Delhi
delhi mausam news imd alert rain thundershowers with gusty winds in ncr know delhi weather update

ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश देखी जाएगी। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 13 मार्च को हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज गति से हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मार्च को गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। दिल्ली में भी 13 मार्च को मौसम खराब रहेगा।
यह खबर लगातार अपडेट हो रही है। जुड़े रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ