Delhi
delhi excise policy case ed summons aap leaders in money laundering case
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी का एक और ऐक्शन सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी ने आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर एवं कुछ अन्य AAP नेताओं को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। इन AAP नेताओं को गुरुवार को गोवा के पणजी में ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।
आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर फरवरी 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे थे। पालेकर (Amit Palekar) ने हाल ही में कहा था कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि गोवा में कोई अवैध रकम भेजी गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं।
बता दें कि ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने आरोप-पत्र में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का इस्तेमाल किया। इस रकम में कथित तौर पर साउथ ग्रुप की ओर से दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत भी शामिल थी।
वहीं दिल्ली शराब घोटाला मामले में धनशोधन के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने हालांकि अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेजे जाने को चुनौती वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। पीठ ने ईडी से कहा है कि वह केजरीवाल की गिरफ्तारी व रिहाई की अंतरिम राहत देने संबंधी मांगयाचिका पर दो अप्रैल तक जवाब दाखिल करे। वहीं, याचिका को अंतिम निस्तारण के लिए 3 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया गया है।