Delhi
Delhi assembly Budget session from Feb 15 and 20 budget to be tabled on Feb 16

ऐप पर पढ़ें
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को दिल्ली सरकार का 2024-25 का बजट प्रस्तुत करेंगी।
यह आतिशी द्वारा पेश किया जाने वाला पहला बजट होगा जिन्हें पिछले साल ही वित्त विभाग सौंपा गया था। अधिकारी ने बताया कि बजट सत्र की एक फाइल उप राज्यपाल वी के सक्सेना की स्वीकृति के लिए उन्हें भेज दी गई है।
आगामी बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य प्रमुख मुद्दों पर विशेष फोकस किए जाने की उम्मीद है। केजरीवाल सरकार का यह 10वां बजट होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को बजट की तैयारियां तेज करते हुए अपनी प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया है। सरकार का कहना है कि यह बजट दिल्ली की जनता को कई बड़ी सौगात भी देने वाला होगा।
बीते साल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 का बजट पेश किया था, जिसे ‘रोजगार बजट’ का नाम दिया। दिल्ली सरकार का यह बजट 75,800 करोड़ रुपये का था, जो साल 2015-15 के बजट से ढाई गुना ज्यादा है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने सरकारी से लेकर तमाम सेक्टरों में अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा।