Delhi

Controversy over arvind kejriwal health bjp said news of insulin not being available is wrong why cm eat egg in navratri – केजरीवाल की सेहत पर संग्राम, BJP बोली

Published

on


ऐप पर पढ़ें

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत और उनके खाने पर संग्राम मचा हुआ है। ED कह रही है कि केजरीवाल जानबूझ कर वैसा खाना खा रहे जिससे कि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और फिर वो अपनी स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत हासिल कर सकें। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी यह कह रही है कि ईडी सिर्फ इसलिए यह बात कह रही है ताकि केजरीवाल को जो घर का खाना मिल रहा है उसे रोका जा सके। AAP तो यहां तक कह रही है कि जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है। 

अब इस विवाद पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उनको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। आखिर क्यों कोई सरकारी एजेंसी उनके खराब स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेगी और उनकी जिंदगी खतरे में डालना चाहेगी? शाजिया ने आगे कहा कि वो आरोप लगा रहे हैं कि जेल अथॉरिटी जो उन्हें खाना दे रही हो वो उनको नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन सच्चाई यह है कि जब से वो कस्टडी में है, तब से उन्होंने जेल का खाना सिर्फ दो बार खाया इसके अलावा वो सिर्फ घर का ही खाना खाते हैं। जिस किसी को टाइप-2 डायबिटीज है वो आम नहीं खाएगा। उनको लंबे समय से डायबिटीज की समस्या है। वो जानते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

शाजिया इल्मी ने कहा, ‘एक बात जो मुझे काफी चकित कर रही है कि नवरात्रि के दिन भी अंडा क्यों खा रहे थे? मुझे तो लगता था कि वो अंडे से परहेज करते हैं क्योंकि यह मान्यता है कि नवरात्र के दिन कम से कम अंडा का वो सेवन नहीं करना चाहिए इसलिए वो अंडे का सेवन करेंगे मुझे नहीं लगता था। हालांकि, यह उनका निजी विषय है वो नवरात्र के दिन अंडे का सेवन करना चाहेंगे तो कर सकते हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्यों कोई भी जेल प्रशासन या सरकारी एजेंसी उनकी बुरी तबीयत की जिम्मेदारी लेगा?  मुझे लगता है कि इस तरह की सनसनीखेज बयानों से बचने की जरूरत है।’ भाजपा नेता ने कहा कि जेल के अंदर सीरिंज या इंजेक्शन पर पाबंदी है। इसलिए हमेशा एक मेडिकल अटेन्डेंट दिया जाता है। तो यह बात कहना कि इंसुलिन नहीं दिया गया यह पूरी तरह से गलत है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version