Madhya Pradesh
Congress Candidate 4th List MP Lok Sabha Election 2024 Full List Here Check Seat Wise Candidates

ऐप पर पढ़ें
MP Congress 4th Candidate List: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है। दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव को भी टिकट दिया है। कांतिलाल भूरिया रतलाम और अरुण यादव गुना से चुनावी मैदान में उतरेंगे। गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस नकुलनाथ को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस की चौथी सूची में अरुण श्रीवास्तव, महेश परमार और दिलीप सिंह गुर्जर के नाम भी शामिल हैं। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में चार फेज में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडिया, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतुल सीट पर मतदान होगा। जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई को 8 सीटों मुरौना, भींड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर वोट डाले जाएंगे और चौथे और आखिरी चरण के तहत 13 मई को 8 सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर मतदान होगा।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में एमपी में 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था।