Chhattisgarh
chhattigarh bjp mla rikesh sen viral video news congress sachin pilot says ec take action
ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह धर्म परिवर्तन में शामिल लोगों का ‘गला काटने’ की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सियासी बवाल मच गया है। विपक्षी कांग्रेस ने इस बयान की निंदा की है। कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचन आयोग को रिकेश सेन के बयान को संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस बयान के कथित तौर पर 17 अप्रैल को पटेल चौक पर रामनवमी कार्यक्रम के दौरान दिए जाने की बात कही जा रही है।
रिकेश सेन (BJP MLA Rikesh Sen) दुर्ग जिले के वैशाली नगर से विधायक हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हिंदू नववर्ष केवल एक दिन के लिए नहीं मनाया जाना चाहिए। आप सुबह जब घर से बाहर जाएं तो माथे पर तिलक लगाना चाहिए और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सनातन और हिंदुत्व की रक्षा के लिए यदि आपको अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो दीजिए लेकिन अपना धर्म परिवर्तन कभी नहीं होने दीजिए। यदि कोई धर्म परिवर्तन की कोशिश करता है, तो उसका गला काट दो।
इस बयान पर रिकेश सेन के मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने कहा कि विधायक स्टेशन से बाहर है, लेकिन वह अपनी टिप्पणियों पर कायम हैं। वहीं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति और समुदाय के बारे में ऐसे बयान स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मददगार नहीं हो सकते हैं। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रायपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा- चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।