Blog
chandra grahan date and time in india holi 25 march virgo lunar Eclipse sutak horoscope Rashifal Prediction
Eclipse date and time in india चंद्र ग्रहण भारतीय मानक समय के अनुसार 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को सुबह 10:30 बजे के बाद से लग जाएगा और दोपहर में 3:01 के बाद समाप्त होगा। इस प्रकार चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट होगी। भारत में दृश्य नहीं होने के कारण इसका धार्मिक दृष्टिकोण से कोई प्रभाव नहीं है तथा सूतक आदि के नियम भी लागू नहीं होंगे। परंतु ज्योतिषी दृष्टिकोण से इस ग्रहण का निश्चित तौर पर व्यापक प्रभाव पड़ता दिखाई देगा । यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा । इसलिए कन्या राशि के लोगों को विशेष तौर पर सावधान रहने की आवश्यकता है। यह चंद्र ग्रहण आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हालैंड, स्विट्जरलैंड, उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिका, जापान रूस, ऑस्ट्रेलिया के कुछ भागों से दिखाई देगा। भारत में दृश्य नहीं होने के कारण इसका कोई व्यापक प्रभाव नहीं दिखेगा।
किस राशि पर ग्रहण के क्या परिणाम होंगे
मेष – मानसिक तनाव में वृद्धि संभव है
पिता के स्वास्थ्य को लेकर तनाव हो सकता है आंखों की समस्या के कारण भी तनाव हो सकता है।
संतान पक्ष से सामान्य चिंता की स्थिति बन सकती है।
अध्ययन अध्यापन में अवरोध की स्थिति बन सकती है।
सुख में कमी महसूस हो सकता है।
आर्थिक स्थिति और करियर में सुधार हो सकता।
रुके हुये काम पूरे होंगे।
ग्रहण के बाद शिव जी को जल अर्पित करे।
वृष – पारिवारिक समस्याओं की स्थिति बन सकती है ।
गृह एवं वाहन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।
आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें
करियर में परिवर्तन की स्थिति बन सकती है।
क्रोध पर नियंत्रण रखें सामाजिक पद प्रतिष्ठा एवं सम्मान में वृद्धि की स्थिति बनेगी।
अध्ययन अध्यापन में अवरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
संतान पक्ष को लेकर तनाव की स्थिति भी रह सकती है।
माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
ग्रहण के बाद श्री शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। बहते जल में पांच सूखा नारियल प्रवाहित करें।
मिथुन – वानिकी तीव्रता में वृद्धि हो सकती है।
सीने की तकलीफ में वृद्धि हो सकता है।
नौकरी तथा व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति बन सकती है।
पराक्रम में वृद्धि हो सकता है।
आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा।
गृह एवं वाहन को लेकर सतर्क रहें।
स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें।
चोट चपेट और दुर्घटनाओं से बचाव करें ।
बड़े निर्णयों को कुछ समय के लिये टाल दें।
ग्रहण के बाद चावल का दान करें ।
कर्क – मनोबल में नकारात्मक आ सकती है।
चोट अथवा ऑपरेशन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
धन में वृद्धि का संयोग बनेगा।
वाणी की तीव्रता में वृद्धि संभव है।
गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि की संभावना बनेगी।
जीवन की बड़ी समस्यायें हल होंगी।
काम की रुकावट दूर होती जायेगी ।
शत्रु और विरोधी परास्त होंगे ।
ग्रहण के दौरान शिव मन्त्र का जप करें ।
सिंह – आंखों की समस्या और दुर्घटना से बचें।
पैरों में चोट अथवा दर्द की स्थिति बन सकती है ।
क्रोध पर नियंत्रण रखें।
आर्थिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है।
सीने की तकलीफ में वृद्धि भी हो सकती है
आकस्मिक धन के खर्च या धन हानि से बचें
पारिवारिक जीवन में समस्या हो सकती है
ग्रहण के उपरान्त श्री शिवलिंग पर काला तिल एवं शमी पत्र चढ़ाए।
कन्या – मानसिक अशांति की स्थिति बन सकती है।
दैनिक आय में अवरोध हो सकता है।
अचानक क्रोध में वृद्धि हो सकता है।
आंखों की समस्या के कारण तनाव हो सकता है।
पेट पेशाब एवं आंतरिक समस्या के कारण तनाव हो सकता है।
दांपत्य जीवन में अवरोध की स्थिति बन सकती है।
करियर में संकट या तनाव आ सकता है ।
धन सम्बन्धी मामलों में सावधानी रखें ।
ग्रहण के उपरान्त गुण एवं गेंहू का दान करें।
तुला – कार्यों में व्यवधान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
करियर में बड़ी रुकावट आ सकती है।
आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो सकता है।
भाई, बहनों, मित्रों से लाभ की स्थिति बन सकती है।
दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में सुधार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
आंखों की समस्या के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में विजय की स्थिति बन सकती है।
वैवाहिक मामले बिगड़ सकते हैं।
किसी भी तरह के निवेश और यात्राओं में सावधानी रखें
ग्रहण के उपरान्त सूखे नारियल एवं चने की दाल का दान करें।
वृश्चिक – जीवन की रुकावटें दूर होंगी।
कार्यों में भाग्य का साथ काम प्राप्त होगा ।
संतान पक्ष को लेकर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अध्ययन अध्यापन में अवरोध हो सकता है।
क्रोध में तीव्रता हो सकती है।
सामाजिक पद प्रतिष्ठा में परिवर्तन तनाव के साथ हो सकता है।
करियर में विशेष सफलता मिलेगी
धन संपत्ति की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी
ग्रहण के बाद शिव जी को जल अर्पित करें । कुत्ते को रोटी खिलाये।
धनु – बौद्धिक क्षमता के आधार पर सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है।
सीने की तकलीफ के कारण कष्ट हो सकता है।
मुकदमा आदि के कारण भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य के कारण करियर में अवरोध हो सकता है।
आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो सकता है।
करियर में बड़ा परिवर्तन हो सकता है ।
काम की रुकावट दूर होगी
इस समय संपत्ति का लाभ हो सकता है
ग्रहण के बाद शिव जी को चावल, चीनी, दूध, सफेद चंदन, सफेद पुष्प अर्पित करें।
मकर – वाणी की तीव्रता में वृद्धि हो सकता है ।
मनोबल में स्थिरता बनी रह सकती है।
पराक्रम एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकता है।
सीने की तकलीफ में वृद्धि हो सकता है।
दांपत्य जीवन में तनाव अथवा अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
दैनिक आय को लेकर भी अवरोध हो सकता है।
नौकरी एवं व्यापार में स्थान परिवर्तन हो सकता है
ग्रहण के बाद कुत्ते को रोटी ख़िलावें एवं हल्दी का दान करें ।
कुम्भ – पेट एवं पैर की समस्या तनाव दे सकता है।
वाणी की तीव्रता में वृद्धि हो सकती है।
मनोबल में सकारात्मक बनी रहेगी।
दैनिक आय में प्रगति एवं परिवर्तन की स्थिति बन सकता है।
पारिवारिक कार्यों को लेकर मन में तनाव रह सकता है ।
इस प्रकार स्वास्थ्य का ध्यान रखें
कहीं भी निवेश करने में सावधानी रखें
ग्रहण के बाद चावल,चीनी, दूध, सफेद चंदन,सफेद पुष्प श्री शिवलिंग पर चढ़ाएं।
मीन – स्वास्थ्य की समस्यायें दूर होती जायेंगी।
संतान पक्ष से तनाव उत्पन्न हो सकती है ।
मानसिक जनता में वृद्धि हो सकता है।
पिता के स्वास्थ्य को लेकर तनाव हो सकता है।
दांपत्य जीवन में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
वैवाहिक जीवन और रिश्तों का ध्यान रखें।
दुर्घटनाओं से सावधान रहें।
बड़े निर्णयों को अभी टाल देना ही बेहतर होगा।
ग्रहण के बाद सूखे नारियल का दान करें।