Blog
bigg boss 17 evicted anurag dobhal walk of shame interview reaction people give mix reactions – Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल ने बाहर आकर बिग बॉस के बारे में बताया कुछ ऐसा, लोग बोले
ऐप पर पढ़ें
बिग बॉस 17 से अनुराग डोभाल आउट हो चुके हैं। इविक्शन के बाद इंटरव्यू में उन्होंने कुछ शॉकिंग बातें बताईं। बाबू भैया ने बताया कि उन्हें घर के अंदर शर्मिंदा किया गया था। वजह थी उनका बिग बॉस के खिलाफ आवाज उठाना। अब सोशल मीडिया पर कई लोग उनके समर्थन में लिख रहे हैं। इसके साथ ही बिग बॉस शो की निंदा भी की जा रही है। लोगों का कहना है कि शो के मेकर्स बुली करने वालों को सपोर्ट कर रहे हैं और शो फिक्स्ड है।
अनुराग को किया गया जलील
अनुराग डोभाल ने बिग बॉस 17 से घरवालों की मर्जी से इविक्ट हो चुके हैं। उनका मानना है कि वोटिंग के आधार पर मेकर्स उन्हें कभी बाहर न कर पाते इसलिए साजिश रची गई। इतना ही नहीं रिऐलिटी शो के अंदर अपना जो अनुभव अनुराग ने बताया, उसे जानकर कई दर्शक शॉक्ड हैं। अनुराग ने बताया कि उन्हें ‘वॉक ऑफ शेम’ करवाया गया था। जिसमें उन्हें एक शेम का बोर्ड लेकर टहलना था और सारे घरवाले शेम-शेम अनुराग बोल रहे थे। अनुराग ने कहा कि उन्हें जलील किया गया और यह ऐक्टिविटी दर्शकों को दिखाई नहीं गई। यूके राइडर बोले कि वह इतने ट्रॉमा में थे कि 2 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर बाहर आना चाहते थे।
लोगों ने दिए मिले-जुले रिऐक्शंस
अनुराग की यह फुटेज वायरल है। इस पर कई लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, कोई इस तरह के व्यवहार के योग्य तो नहीं होता। ये निराशाजनक है। एक रीडर ने लिखा है, यह कुछ ज्यादा हो गया। हालांकि अनुराग ने भी शो में होकर इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया, उन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया और सबसे बड़ी बात कुछ न करके सोते रहे।
लाइव फीड में नहीं दिखा?
एक यूजर ने बिग बॉस मेकर्स के सपोर्ट में भी लिखा है। कमेंट है, बिग बॉस ने यह उदाहरण सेट किया है। अगर शो में आकर कोई उसकी बेइज्जती करेगा तो उसका यही अंजाम होगा। रिस्पेक्ट दो और रिस्पेक्ट लो। बहुत अच्छा हुआ। एक यूजर ने लिखा है, अनुराग इस तरह निकलना डिजर्व नहीं करता था। कुछ लोगों ने लिखा है कि लाइव फीड में नहीं दिखा है, ये अनुराग का झूठ भी हो सकता है। एक दर्शक ने लिखा है, भले ही इसने शो में कुछ नहीं किया पर ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा है, यह घटिया शो है। उसे बुलाया गया था जबरदस्ती नहीं घुसा था।