Blog
AAP strategy for Delhi assembly elections finalized Manish Sisodia will start padyatra from 14th august in Delhi
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली की तिहाड़ जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। रविवार शाम मनीष सिसोदिया के घर पर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि 14 अगस्त से सिसोदिया पदयात्रा के साथ चुनावी बिगुल फूकेंगे।
बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेताओं ने पार्टी की नीति पर मंथन किया। इस दौरान यह तय किया गया कि किस तरह से दिल्ली की जनता के बीच पार्टी जाएगी और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेगी।
मनीष सिसोदिया की बेल से ‘आप’ के दो फायदे, AAP नेता के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार को दिल्ली के सभी विधायकों और मंगलवार को सभी निगम पार्षदों के साथ मनीष सिसोदिया बैठक करेंगे। इन दोनों ही बैठकों में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और विधायक दुर्गेश पाठक सहित वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता शामिल हुए।
दिल्ली का विकास रोक रही भाजपा : भारद्वाज
सिसोदिया के घर हुई ‘आप’ के शीर्ष नेताओं की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार दिल्ली में होने वाले विकास कार्यों को रोका है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार लगातार जनता के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है। उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव में दिल्लीवासी भाजपा को एक भी सीट नहीं देंगे।
‘आप’ नेता संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता के समक्ष यह साफ हो गया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। पार्टी के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार करने से लेकर पार्टी को तोड़ने का हरसंभव प्रयास उनके द्वारा किया गया है, लेकिन यह पार्टी टूटी नहीं। पाठक ने कहा कि बैठक पूरी तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुई, लेकिन हरियाणा चुनाव भी पूरी मजबूती के साथ उनकी पार्टी लड़ने जा रही है। अभी तक 50 सभाएं एवं रैली उनकी पार्टी द्वारा की जा चुकी हैं। खुद सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इस बार हरियाणा में भी पार्टी को बेहतर नतीजे मिलेंगे। वहीं, बैठक में इस बात पर विस्तार से चर्चा की गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह से भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे।
सिसोदिया देहरादून जाएंगे : सिसोदिया सितंबर में उत्तराखंड जा सकते हैं। आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने रविवार को बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों ने दिल्ली में सिसोदिया से मुलाकात की। सिसोदिया के रिहा होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। राज्य इकाई ने उन्हें केदारनाथ दर्शन के लिए आमंत्रित किया। इस पर उन्होंने जल्द उत्तराखंड जाने पर सहमति दी।
केजरीवाल शासन का चुनाव में अंत होगा : भाजपा
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के शासन का अंत करेंगे। यह अजीब है कि ‘आप’ नेता दिल्ली में जीत की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि हाल ही में संसदीय चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल जाने से बचाने के लिए आप को वोट देने की अपील को जनता ने ठुकरा दिया।