Delhi
AAP MLAs arrive at Delhi CM residence to meet Sunita Kejriwal
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सियासत तेज है। हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि दिल्ली में अब सरकार कैसे चलेगी? इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता फुल ऐक्शन में आ गई हैं। रामलीला मैदान से राजनीति में एक तरह से एंट्री ले चुकीं सुनीता ने पहली बार दिल्ली के विधायकों की बैठक ली है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक उनसे मिलने के लिए सरकारी आवास में पहुंचे।
आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय समेत कई विधायक सुनीता केजरीवाल के पास पहुंचे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं। अन्य 8 विधायक भाजपा के हैं। बैठक में शामिल होने पहुंचे एक आप विधायक ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त कहा, ‘यह बैठक मौजूदा परिस्थियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, क्योंकि भाजपा और आप नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है और विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।’
केजरीवाल बेचैन रहे, नींद भी नहीं आई; जेल में कुछ यूं गुजरी CM की पहली रात
यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई जब कुछ घंटे पहले ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया कि भाजपा उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, एमपी राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करवा सकती है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपों को निराधार बताते हुए खंडन किया। सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी और इसके नेता शराब घोटाले में शामिल हैं। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है आप नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। सभी पर कार्रवाई होगी।’
सुनीता केजरीवाल और विधायकों की बैठक को लेकर सचदेवा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी में सत्ता संघर्ष चल रहा है। कोई किसी पर भरोसा नहीं करता है। कोर्ट में कल केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम एक्सपोज किया। अप्रत्यक्ष रूप से और धीरे-धीरे सुनीता केजजरीवाल पार्टी को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वह जानती हैं कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है और उनके जेल से बाहर आने का चांस जीरो है।’