Delhi

AAP-Congress Seat Sharing lok sabha elections 2024 arvind kejriwal joint press conference live updates

Published

on


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटीं आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस आज दिल्ली में एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं। आज सुबह 11.30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे पर घोषणा होने की उम्मीद है। कांग्रेस और ‘आप’ के दिल्ली, गुजरात, गोवा चंडीगढ़ और हरियाणा में एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और इसके लिए दोनों दलों में सीट बंटवारे पर करीब-करीब मुहर भी लग गई है और बस अब औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है तथा दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सभी सातों सीटें जीती थीं। आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी।

वहीं, गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। यह गठबंधन न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ेगा।’’

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने ‘आप’ को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ‘आप’ गुरुग्राम या फरीदाबाद में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट ‘आप’ के हिस्से में जा सकती हैं।

उधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने कहा है कि अगर गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दी जाती है तो वह और पार्टी के कार्यकर्ता आप उम्मीदवार का सहयोग नहीं करेंगे। इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं।

अहमद पटेल के पुत्र फैसल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यदि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट आप को दी जाती है, तो न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आप पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।’’

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि गठबंधन पर बातचीत में देरी हो रही है। उन्होंने अगले एक या दो दिनों में ताजा घटनाक्रम का संकेत भी दिया था।

इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गोवा में बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

उन्होंने आप विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से और विधायक उमेशभाई मकवाना को भावनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।

इससे पहले, पार्टी ने असम में अपने तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी। डिब्रूगढ़ से मनोज धनोवर, गुवाहाटी से भाबेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषिराज को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version