Delhi

AAP and Congress will conduct joint campaign during Lok Sabha Election 2024 in Delhi

Published

on


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी प्रचार की संयुक्त रणनीति बनाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनाई जा रही है। इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की संयुक्त रैली दिल्ली में आयोजित करने की भी संभावना तलाशी जा रही है।

राजधानी में भाजपा सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने भी गठबंधन के तहत मिली चार सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं, प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं होने के चलते कांग्रेस पार्टी का अभियान अभी गति नहीं पकड़ सका है।

दिल्ली में BJP का विजय रथ रोकने को विपक्ष ने इस बार बदला ये गेम प्लान

दिल्ली कांग्रेस की ओर से तीनों सीटों पर एक-एक उम्मीदवार का नाम तय करके पार्टी नेतृत्व को भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली के तीन उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा हो जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस का अभियान भी जोर पकड़ लेगा।

हम जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे : चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बताया कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन संयुक्त रूप से लड़ रहा है। इसलिए चुनाव प्रचार में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी, जहां भी पार्टियों के अपने प्रत्याशी हैं, वहां पर तो वे पूरा जोर लगाकर लड़ेंगी ही, लेकिन जहां गठबंधन की पार्टी का प्रत्याशी होगा, वहां भी पूरा जोर लगाया जाएगा। दोनों पार्टियों के बड़े नेता साझी चुनाव रणनीति के लिए संपर्क में हैं और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी। वहीं, इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की रैली या आम सभा दिल्ली में आयोजित करने की संभावना भी तलाशी जा रही है।

दिल्ली में 25 मई को एक चरण में होंगे चुनाव

दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर समझौता हो गया है। ‘आप’ ने पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस ने अभी तक राजधानी की तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। दिल्ली में ‘आप’-कांग्रेस गठबंधन की मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा पहले ही सातों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version