Connect with us

Chhattisgarh

11th class student committed suicide hanged herself at home police engaged in investigation

Published

on

11th class student committed suicide hanged herself at home police engaged in investigation


ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा का आत्महत्या का मामला सामने आया है। जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई में जुड़ गई है। छात्र ने आत्महत्या किन वजहों से की है इस बात कब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं सरगुजा संभाग में स्कूल की छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने का यह चौथा मामला है।

जानकारी के मुताबिक सरगुजा संभाग अंतर्गत जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पंड्रापाठ चौकी के ग्राम मुड़ाकोना में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है।‌ बताया जा रहा है कि छात्र पंड्रापाठ हाई स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान होली की देर रात घर के कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वही इस घटना के बाद इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।‌ घर के कमरे से किसी भी तरह से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।  फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवती मीरा पंचायत के दातुन गांव की रहने वाली थी। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा अपने जीजा के घर मुड़ाकोना में रहकर हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से मृतक युवती के शव को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement