देहरादून: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। इसी क्रम में 24 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने जनपद के विभिन्न कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान एसएसपी ने नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज अभियोग पर संचालकों और छात्रों के विचारों का फीडबैक लिया।
गोष्ठी में कुछ कोचिंग संस्थानों ने शिकायत की कि अवांछनीय तत्व उनकी क्लासों को बाधित कर रहे हैं और छात्रों पर दबाव बना रहे हैं। इस पर एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे बिना किसी भय के नियमित रूप से अपनी कोचिंग कक्षाएं जारी रखें।
बैठक में एसएसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र की फोटो आउट होने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस मामले की विवेचना पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को सौंपी गई है। अब तक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही शासन स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश करेंगे और इसकी निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। यह एसआईटी पूरे प्रदेश में मामले की गहन विवेचना करेगी। जल्द ही एसआईटी अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर जारी करेगी, ताकि छात्र-छात्राएं और आम लोग संबंधित जानकारी साझा कर सकें।
एसएसपी ने नकल विरोधी कानून के प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी और कोचिंग संचालकों से कहा कि वे अपने छात्रों को इस कानून के प्रावधानों से अवगत कराएं। बैठक में उपस्थित सभी संस्थानों ने एसएसपी के सुझावों और पारदर्शी कार्रवाई के भरोसे का स्वागत किया।