Rajasthan
गाने सुनने के लिए पिता ने ले लिया फोन तो बौखला गया बेटा, कुल्हाड़ी से काट डाला
हैरानी की बात यह है कि जिस फोन के लिए बेटे ने अपने पिता पर हमला किया वह फोन उसके पिता ने ही उसे गिफ्ट किया था। घटना के बाद बेटा फरार है।
राजस्थान के कोटा में एक पिता ने अपने 21 साल के बेटे को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा होगा कि यही मोबाइल फोन एक दिन उनकी जान के लिए खतरा पैदा कर देगा। पिता का नाम मांगीलाल है जिन्होंने अपने 21 साल के बेटे राकेश को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। लेकिन जब उन्होंने कुछ देर के लिए इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लिया तो उनके बेटे को बर्दाश्त नहीं हुआ और गुस्से में आकर उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर राकेश घटना के बाद से फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मांगीलाल ने अपने बेटे का फोन गाने सुनने के लिए इस्तेमाल किया था। जब वह खेत में काम कर मे के लिए गए तो उसका फोन भी ले गए ताकी गाने सुन सकें। लेकिन गलती से फोन खेत में ही छोड़ आए। बाद में जब राकेश ने उनसे फोन के बारे में पूछा तो मांगीलाल ने बताया कि वह फोन खेत में ही भूल आए हैं। यह सुनकर राकेश गुस्से से बौखला गया। उसे लगा कि उसके पिता ने फोन बेच दिया है और इसी बौखलाहट में उसने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद राकेश मौके से फरार हो गया। उधर मांगीलाल के दामाद उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज तल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और राकेश की तलाश में जुटे हैं