Rajasthan
सीकर में सीवरेज टैंक की सफाई करते समय 3 मजदूरों की मौत, ऐसे हुआ हादसा
राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया है। सीवरेज टैंक की सफाई करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच की जा रही है।मृतकों की पहचान सज्जन, मुकेश और महेंद्र के रूप में हुई है। मृतक सज्जन को एक लड़का और एक लड़की है। मृतक महेंद्र के दो लड़की और दो लड़के है।
मृतक मुकेश के सिर्फ तीन लड़की ही है। तीनों मृतक परिवार में इकलौते कमाने वाले वाले थे। तीनों जनों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग थे। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान हुई। 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। टैंक में सफाई के दौरान गंदगी और जहरीली गैस फैलने के कारण उनकी सांसें थम गईं। तीनों मजदूरों को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया।
वहीं, हादसे के बाद कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया। वहीं, पुलिस और नगर निगम प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर समझाइश के प्रयास में जुटे हैं।