Uttarakhand

Rudrapur News :जमीनी विवाद के चलते फायरिंग में एक मजदूर की मौत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Published

on





Rudrapur newsRudrapur News: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुर महरौला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस दौरान गोली लगने से एक मजदूर की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल 315 बोर का लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला !

दरअसल, प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी कश्मीर सिंह की घर के करीब ही जमीन है। और बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह की जमीन भी उनसे सटी हुई है। दोनों का काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बीते दिन सिमरनजीत सिंह 21 मजदूरों को तीनपानी स्थित लेबर अड्डे से अपनी जमीन पर पिल्लर लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से खेत में लेकर पहुंचा।

जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी, एक मजदुर की मौत

इस दौरान जब वो मटर के खेत जोतने लगा तो पास में ही रहने वाला कश्मीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर खेत जोतने का विरोध किया। लेकिन वो नहीं माने, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और एक दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक चली इस फायरिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान कार्तिक पोतदार पुत्र मानिक पोतदार निवासी विरंची, थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेज जेल

पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसमें से हत्या के प्रयास में एक नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी। जांच के दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिमरनदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मजार के सामने, बगवाड़ा, थाना रुद्रपुर को बंसल धर्मकांटा के सामने से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version