Rajasthan

RAS अधिकारी तरु सुराणा की डेंगू से मौत, इलाज के लिए चेन्नई ले गए थे

Published

on


राजस्थान में डेंगू ने पैर पसार लिया है। दौसा की महिला डाॅक्टर के बाद आरएएस अधिकारी तरू सुराणा की मौत हो गई है। एक महीने से इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान चेन्नई में उनकी मौत हो गई। तबियत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर तरू सुराणा को चेन्नई ले गए थे। तरु उदयपुर की ही रहने वाली थी और उदयपुर में DIG स्टांप पर पर तैनात थी। इसी दौरान उन्हें डेंगू हुआ और उपचार शुरू किया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर से एयरलिफ्ट भी किया गया। चेन्नई में एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान आज उन्होंने अंतिम सांस ली। तरु सुराणा के निधन के बाद RAS एसोसिएशन ने दुख व्यक्त किया है।

आरएएस अधिकारी तरु सुराणा का जन्म 1 जुलाई 1982 को हुआ था। 42 वर्षीया तरु काफी शिक्षित थी। उन्होंने नेट भी क्वालीफाई किया था। एमए सोशियोलॉजी, पीएचडी इन सोशियोलॉजी से शिक्षित थी। उनकी पहली पोस्टिंग वर्ष 2011 में राजसमंद जिले में ट्रेनी ADM के रूप में हुई थी। इसके बाद बांसवाड़ा जिले में भी पोस्टेड रहीं। लंबे समय से अलग अलग पद पर उदयपुर जिले में ही तैनात रहीं।

तरु की मौत पर आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि यह काफी दुखद है। होनहार अधिकारी दुनिया छोड़ कर गई। डेंगू पॉजिटिव होने के बाद उपचार चला और फिर हार्ट संबंधित समस्या सामने आई तो उन्हें एयरलिफ्ट किया गया। एसोसिएशन ने इसके लिए उपचार के लिए 25 लाख रुपए जोड़े। हार्ट ट्रांसप्लांट होने के लिए भी आर्थिक मदद करते और राज्य सरकार से भी बात चल रही थी लेकिन उससे पहले उनका निधन हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version