Connect with us

Rajasthan

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 6 साल पुराने केस में बरी, क्या था मामला?

Published

on

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 6 साल पुराने केस में बरी, क्या था मामला?


राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 6 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है। उनके खिलाफ 2018 में रामगंजमंडी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया गया था कि उनकी रैली में बजाए गए एक गीत से धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।

Subodh Kumar Mishra भाषा, कोटाSun, 20 Oct 2024 05:47 AM
share Share

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 6 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है। उनके खिलाफ 2018 में रामगंजमंडी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया गया था कि उनकी रैली में बजाए गए एक गीत से धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के वकील विशाल जैन ने बताया कि दिलावर और डीजे के मालिक ओम प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया था। रामगंजमंडी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि नवंबर 2018 में नामांकन के दिन उनकी रैली के दौरान बजाए गए एक गाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।

वकील ने बताया कि नामांकन रैली के दौरान डीजे पर एक गाना बजा था, जिसको लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने आपत्ति जाताई थी। इसको लेकर मदन दिलावर और डीजे मालिक ओमप्रकाश धाकड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वकील ने बताया कि रामगंजमंडी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने दिलावर और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।

कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के समय मौजूद रहे भाजपा नेता दिलावर ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया था। वह अदालती दस्तावेजों के आधार पर ही जानकारी दे पाएंगे। फिलहाल वह सिर्फ इतना कह सकते हैं कि अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement