Rajasthan
घोड़े से टकराकर खाई में गिरी कार, सिपाही की मौत, कोटा में कैसे हुआ यह हादसा?

राजस्थान के कोटा जिले में एक हैरान करने वाला सड़क हादसा सामने आया है। बताया जाता है कि जिले में घोड़े से टकराकर एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक शख्स की मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…


घोड़े से टकराने के बाद सोमवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से राजस्थान पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सिपाही की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। यह दुर्घटना राज्य राजमार्ग-52 पर सुबह करीब चार बजे हुई जब डालचंद गुर्जर (40) छुट्टी के बाद सांगोद थाने में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे।
थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि एक घोड़े से टकराने के बाद गुर्जर की कार खाई में गिर गयी। उन्होंने कहा कि घोड़े को किसी अन्य अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। भरतपुर जिले के वीर कस्बे के रहने वाले गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
अभी एक दिन पहले ही रविवार रात को सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पिंडवाड़ा के थानाधिकारी हमीर सिंह के अनुसार, यह हादसा उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा कैंटल पुलिया के पास एक बड़ी जीप (तूफान) और ट्रक के बीच टक्कर के चलते हुआ। जीप गलत दिशा से जा रही थी। हादसे में एक बच्चे की भी मौत हुई है।