Rajasthan
स्कूल की छत गिरी, दर्जनों मासूम मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। घटना सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान उस समय घटी, जब बच्चे स्कूल परिसर में मौजूद थे। अचानक छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई और करीब 20 से अधिक बच्चे मलबे में दब गए। अब तक चार बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
📍 घटना स्थल और स्थिति:
यह दर्दनाक हादसा झालावाड़ की मनोहरथाना तहसील के अंतर्गत आने वाले पिपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर थी और हालिया लगातार हो रही बारिश के कारण इसकी हालत और भी खराब हो गई थी। मलबे में दबे सभी बच्चे कक्षा 7वीं के छात्र थे। हादसे के समय वे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।
🚨 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया।
-
जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ मलबा हटाया जा रहा है।
-
स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने भी बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
-
गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
⚠️ पुराना ढांचा बना हादसे की वजह:
स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल की छत कई महीनों से जर्जर अवस्था में थी। कई बार मरम्मत की मांग भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बारिश से कमजोर छत आखिरकार ढह गई, जिसने कई मासूमों की ज़िंदगियों को मलबे में दफन कर दिया।