Connect with us

Rajasthan

सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद संभाली कमान, नाराज नेताओं को मनाया, राजस्थान न्यूज़

Published

on

सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद संभाली कमान, नाराज नेताओं को मनाया, राजस्थान न्यूज़


राजस्थान में उपचुनाव वाली सभी 7 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने रणनीति पर मंथन करना शुरू कर दिया है। सीएम ने नाराज नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है। सीएम सलूंबर से नाराज बीजेपी नेता नरेंद्र मीणा को मनाने में सफल हो गए है। बता दें 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही बगावत भी सामने आने लगी थी। चार विधानसभा सीटों पर उठ रही बगावत को अब बीजेपी साधने में जुट गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेंद्र मीणा से मुलाकात करके उनकी नाराजगी को दूर किया। सीएम से मुलाकात के बाद नरेंद्र मीणा ने कहा-मैं पार्टी के प्रति समर्पित हूं और पूरी तरह जी तोड़ मेहनत कर पार्टी की प्रत्याशी को जिताएंगे।

दरअसल, सलूंबर से टिकट नहीं मिलने पर दावेदार नरेंद्र मीणा रविवार को अपने समर्थकों के बीच पहुंचे थे और अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए पार्टी से बगावत करने की भी संकेत भी दिए थे। नरेंद्र मीणा की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और बैठकर चर्चा की। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। इसके बाद मीणा ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह पार्टी की प्रति समर्पित हैं और पुरी तरह से जीतोड़ मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताएंगे। सीएम भजन लाल और नरेंद्र मीणा दोनों फोटो सीएमओ से जारी की गई, जिसमें सीएम भजन लाल और नरेंद्र मीणा मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थीय़ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई, उनमें से चार विधानसभा सीटें, जिसमें सलूंबर, रामगढ़, झुंझुनू और देवली-उनियारा पर टिकट के दावेदारों की नाराजगी सामने आई थी। टिकट नहीं मिलने से नाराज सलूंबर और झुंझुनू के दावेदार ने तो बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने के भी संकेत तक दे दिए थे। टिकट बंटवारे के साथ सामने आए इस नाराजगी को खत्म करने के लिए बीजेपी ने अपनी एक रणनीति तैयार कर ली है, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन नेताओं को मनाने में जुटे हैं, जिसमें सलूम्बर में कामयाबी मिल गई है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement