Rajasthan

टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीणा हुए भावुक, कर दी ये बड़ी घोषणा

Published

on


राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस ने देर रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने देवली-उनियारा से केसी मीणा को टिकट दिया है। इससे नाराज युवा नेता नरेश मीणा ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है। घोषणा के वक्त नरेश मीणा भावुक हो गए थे। उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा देवली-उनियारा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है।

देवली उनियारा विधानसभा सीट मीणा और गुर्जर जाति की बाहुल्य सीट है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा टोंक सांसद चुने गए। इसके कारण देवली उनियारा विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। अब 13 नवंबर को इस सीट पर भी मतदान होंगे।

इधर, नरेश मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी मंशा जता चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा से मिलकर अपनी रणनीति से अवगत भी कराया है। इससे पहले कांग्रेस के नेता प्रहलाद गुंजल ने भी नरेश मीणा को टिकट दिए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा युवा और संघर्षशील नेता है, जो पार्टी के लिए आगे जाकर महत्वपूर्ण साबित होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version