Rajasthan
मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया, ऐसा क्यों बोले- नमो नारायण मीणा
राजस्थान कांग्रेस में उप चुनाव को लेकर बगावत के संकेत मिल रहे है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा-मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया। मैंने टिकट मांगा था। सोशल मीडिया पर नमो नारायण का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अभी यह कंफर्म नहीं है कि वीडियो पुराना है या फिर नया।
वायरल वीडियो में नमो नारायण मीणा कहते हुए सुनाई दे रहे है- अब भी मैंने टिकट मांगा था और मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया। मेरे को अब की बार चांस देता तो मैं जीत जाता। बता दें विधानसभा उप चुनाव को लेकर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन, इससे पहले ही कांग्रेस में बगावत के संकेत मिल रहे है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा के छोटे भाई हरीश मीणा टोंक जिले की देवली उनियारा से विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी छोड़ दी। देवली-उनियारा से नमो नारायण मीणा कांग्रेस का टिकट मांग रहे है। हालांकि, अभी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि नमो नारायण को टिकट नहीं मिलेगा। इससे वह नाराज हो गए है।
माना जा रहा है कि जिसे सचिन पायलट जिसे पसंद करेगा उन्हें ही टिकट मिलेगा। देवली-उनियारा टोंक जिले में आती है। ऐसे सचिन पायलट के प्रभाव वाली सीट पर कांग्रेस संभलकर चल रही है। बता दें हरीश मीणा नमो नारायण मीणा के छोटे भाई है। इस बार वह सवाईमाधोपुर-टोंक से सांसद है। इससे पहले देवली-उनियारा से विधायक चुने गए थे।