Connect with us

Haryana

दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों और NRIs के लिए सुविधा केंद्र खोलेगी पंजाब सरकार, टैक्सी और रूम भी करवाएगी मुहैया

Published

on

दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों और NRIs के लिए सुविधा केंद्र खोलेगी पंजाब सरकार, टैक्सी और रूम भी करवाएगी मुहैया


पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब के निवासियों और पंजाबी NRIs को बड़ी सौगात देने जा रही है। पंजाब सरकार अब नई दिल्‍ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सुविधा केंद्र खोलने जा रही है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने दिल्‍ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली जीएमआर कंपनी के साथ इसका करार किया है। दिल्‍ली एयरपोर्ट पर यह स्‍पेशल काउंटर सप्‍ताह के सातों दिन 24 घंटे अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा। इस सुविधा केंद्र का उद्देश्य पंजाबी एनआरआई और अन्य यात्रियों को हवाई अड्डे पर हरसंभव मदद देना है। जल्द ही यह केंद्र काम करना शुरू कर देगा। यह सुविधा केंद्र एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बनाया जाएगा।

2 इनोवा कारें रहेंगी मौजूद

इस केंद्र में 2 इनोवा कारें होंगी, जो पंजाब भवन और आसपास की जगहों पर यात्रियों की आवाजाही में मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी यात्री या उनके रिश्तेदार कनेक्टिंग फ्लाइट्स, टैक्सी सेवाओं, खोए हुए सामान की सुविधाओं और हवाई अड्डे पर आवश्यक किसी भी अन्य सहायता के लिए इस केंद्र की मदद ले सकते हैं।

आपात स्थिति में ठहरने की व्‍यवस्‍था

पंजाब सरकार आपात स्थिति में उपलब्धता के आधार पर पंजाब भवन या दिल्ली में कुछ कमरे भी यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए मुहैया कराएगी। इस सेंटर का नंबर 011-61232182 है। यात्री जब चाहें इस नंबर पर कॉल कर सेवाएं ले सकते हैं। पंजाब के लोगों में विदेश यात्रा का चलन आम है। बड़ी संख्‍या में हर साल पंजाब के लोग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका या अन्‍य यूरोपीय देशों में जाकर बसते हैं।इसी को देखते हुए पंजाब सरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों के लिए एक विशेष केंद्र खोलने जा रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू कर चुकी पंजाब सरकार

इससे पहले पंजाब सरकार ने एनआरआई लोगों को सुविधा देने के लिए सीधे एयरपोर्ट तक वॉल्वो बसें चलाई थीं, जो 2018 में बंद कर दी गई थीं। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली एकमात्र सुखबीर बादल परिवार की इंडो कनैडियन बसें टूरिस्ट परमिट पर दिल्ली जा रह थी। लेकिन 15 जून 2022 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उसका विस्तार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली तक के लिए किया था। पंजाब से कुल 55 वोल्वो बसें चलाने की घोषणा करते हुए बस सेवा शुरू की गई थीं।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement