Madhya Pradesh

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच ओंकारेश्वर मंदिर में प्रसाद की जांच, स्वास्थ्य विभाग ने लिए नमूने

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की रिपोर्टों के बीच एमपी के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रसादम की भी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रसाद के नमूने लिए हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSat, 28 Sep 2024 03:54 PM
Share

तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट विवाद के बीच एमपी के ओंकारेश्वर मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद के नमूने जांच के लिए गए हैं। बता दें कि गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सभी देवालयों में बांटे जाने वाले प्रसाद की जांच की मांग उठाई थी। इसके बाद खंडवा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग नींद से जगा और ओंकारेश्वर मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद की सामग्री के नमूने लिए।

सूत्रों की मानें तो खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदिर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रसाद की शुद्धता की जांच पड़ताल लैब में की जा रही है। इसके लिए खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद के सैंपल लिए हैं। साथ ही दुकानों पर बिक रहे प्रसाद की भी गुणवत्ता की जांच की जा रही है। बता दें कि ओंकारेश्वर मंदिर में हर दिन एक क्विंटल से ज्यादा लड्डू बनाए जाते हैं।

मालूम हो कि बुधवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ओम्कारेश्वर पहुंचे थे। उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए तिरुपति बालाजी की घटना को सनातन पर प्रहार बताया था। साथ ही देव स्थानों में बांटे जाने वाले प्रसाद के जांच की बात कही थी। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर घी का सैंपल खाद्य विभाग की ओर से लिया गया है।

बताया जाता है कि लिए मंदिर से बेसन, तुवर दाल, मूंग दाल, घी सहित अन्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। इन नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। एक दिन पहले ही राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों और गोदामों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कार्रवाई किए जाने की घटना सामने आई थी। टीम की ओर से फफूंद लगे करीब 2000 किलो लड्‌डुओं को नष्ट कराया गया था।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version