Delhi

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में ₹34,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Published

on



पीएम मोदी गुजरात में करेंगे ₹34,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ l

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर स्थित जवाहर मैदान में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और ₹34,200 करोड़ से अधिक की परिवर्तनकारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस समुद्री क्षेत्र पर रहेगा, जहां पीएम मोदी ₹7,870 करोड़ की प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें मुंबई के इंदिरा डॉक पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता के एसपीएम पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल, ओडिशा के पारादीप बंदरगाह, गुजरात के टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, और अन्य प्रमुख बंदरगाहों का आधुनिकीकरण शामिल है।

प्रधानमंत्री गुजरात में ही ₹26,354 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाएँ भी शुरू करेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • छारा पोर्ट में HPLNG टर्मिनल

  • धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (Dholera SIR) का हवाई सर्वेक्षण

  • 600 मेगावाट ग्रीन शू परियोजना

  • 475 मेगावाट पीएम-कुसुम सौर फीडर

  • बडेली 45 मेगावाट सौर पीवी परियोजना

  • धोरडो गांव का पूर्ण सौरकरण

  • भावनगर और जामनगर के अस्पतालों का विस्तार

  • 70 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में बदलने की परियोजना

इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान सरकारी और निजी कंपनियों के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version