Uttarakhand

PM मोदी के जन्मदिन पर देहरादून में स्वच्छोत्सव अभियान, सीएम धामी समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं l

Published

on


PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर नेताओं और समर्थकों से उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब l

देहरादून: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी “स्वच्छता ही सेवा–2025: स्वच्छोत्सव अभियान” का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, स्वच्छता शपथ दिलाई और पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने “स्वच्छता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।

सीएम धामी ने PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें युगांतकारी निर्णयों और दूरदर्शी नेतृत्व वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के अथक परिश्रम और राष्ट्र–प्रथम की भावना ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और अब देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत गरीबी उन्मूलन से लेकर स्टार्टअप संस्कृति, हरित ऊर्जा से लेकर अंतरिक्ष तक और आत्मनिर्भर भारत से लेकर वैश्विक साझेदारी तक नई ऊंचाइयां छू रहा है।”

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के लिए बाबा केदार से दीर्घायु की प्रार्थना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाबा केदार से उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, आधारभूत संरचना में क्रांति, सामाजिक न्याय और वैश्विक नेतृत्व—इन सबके पीछे प्रधानमंत्री जी की अदम्य ऊर्जा, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिष्ठा झलकती है।”

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को बताया ‘नए भारत का शिल्पकार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम मोदी को “नए भारत का शिल्पकार” बताते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version