Connect with us

Uttar Pradesh

UP Sambhal में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तारl

Published

on

UP Sambhal में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तारl



Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह ‘जंबो 365’ वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गैंबलिंग का धंधा चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके साथियों का तलाश की जा रही है.

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अगस्त को दीनदयाल नाम के एक मजदूर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि PNB चंदौसी की रिकवरी एजेंट ऋषिपाल ने दीनदयाल और उनकी पत्नी मीना का खाता खुलवाया था.

उन्होंने बताया कि इन खातों में 1.70 करोड रुपये और 1.69 करोड रुपये की रकम ट्रांसफर की गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कर्नाटक से उन्हें 91,206 रुपये का नोटिस मिला. शिकायत के बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हो गया.

ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के गिरोह का खुलासा

पुलिस को जांच में पता चला कि ये गिरोह ‘जंबो 365’ वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का धंधा चल रहे थे. चंदौसी में रहने वाला शख्स अमित एक खाता खुलवाने के लिए 10,000 रुपये देता था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल, पंजाब, हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं. इनके नाम ऋषिपाल यादव, अमित वार्ष्णेय, इंगित कोहली, पुष्कर सरकी और पवन कुमार है. पुलिस को इनके पास से तीन लैपटॉप 21 मोबाइल और 183 चेक बुक बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक यह घोटाला कई सौ करोड़ का है. इस गिरोह में कई और भी सदस्य जुड़े हुए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक इस गैंग के मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी की लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement