Uttar Pradesh
बेटी की शादी के लिए बेची जमीन, मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने उड़ाए 44 लाख रुपये l
नोएडा के सेक्टर-144 स्थित शहदरा गांव निवासी और निजी कंपनी में काम करने वाले कालीचरण साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर बैंक खाते से करीब 44 लाख रुपये उड़ा लिए।नोएडा: नोएडा के सेक्टर-144 स्थित शहदरा गांव निवासी और फैक्ट्री में कार्यरत कालीचरण उस वक्त सदमे में आ गए जब पता चला कि उनके बैंक खाते से 44 लाख रुपये की साइबर ठगी हो चुकी है। यह रकम उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर जुटाई थी।
बेटी की शादी के लिए जोड़ी थी पूंजी
कालीचरण ने हाल ही में अपनी जमीन बेचकर कुल 48 लाख रुपये जुटाए थे, जो उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया की भंगेल शाखा में जमा किए थे। यह पूरी राशि उनकी बेटी की शादी और घर के जरूरी खर्चों के लिए थी।
8 से 14 अगस्त के बीच खाते से उड़ गए पैसे
जब 22 अगस्त को कालीचरण बैंक से कुछ रकम निकालने पहुंचे, तो बैंककर्मियों ने बताया कि खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है। हैरान होकर जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाला, तो देखा कि 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच उनके खाते से 21 बार में कुल 44 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा चुके थे।
मोबाइल हैकिंग का शक, पुलिस जांच में जुटी
कालीचरण को शक है कि साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर बैंकिंग ऐप और ओटीपी के जरिए ठगी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार सदमे में
इस पूरी घटना के बाद कालीचरण और उनका परिवार गहरे सदमे में है। जिन पैसों से वे अपनी बेटी के विवाह का सपना संजोए बैठे थे, वह कुछ ही दिनों में गायब हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मामले की त्वरित जांच और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।