Connect with us

Uttar Pradesh

पूर्वांचल में जाली स्‍टांप फैलाने के मास्‍टर माइंड ने उगले राज, सामने आया पटना के बड़े सप्‍लायर का नाम

Published

on

पूर्वांचल में जाली स्‍टांप फैलाने के मास्‍टर माइंड ने उगले राज, सामने आया पटना के बड़े सप्‍लायर का नाम


Fake Stamp Case: पूर्वांचल में जाली स्टांप फैलाने के मास्टर माइंड नवाब आरजू ने स्टांप सप्लाई में पटना के एक सप्लायर की भूमिका अहम बताई है। वह गोरखपुर में रहकर बिहार से आने वाले जाली नोट और फर्जी स्टांप को निश्चित ठिकाने तक पहुंचाता है। यही नहीं इसके अलावा भी उसने कई नाम पुलिस को बताए हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम गोपनीय तरीके से उसकी तलाश में लग गई है। पुलिस शातिर सप्लायर को पकड़ने के लिए पटना पुलिस से भी मदद ले रही है।

नवाब आरजू ने रिमांड के दौरान ही लैपटाप, प्रिंटर के साथ ही 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद कराया है। अब पुलिस के साथ ही एटीएस इस धंधे में फंडिंग करने वाले आरोपी कैंट थाने के वांछित फिरोजाबाद निवासी अर्पित जैन की तलाश लग गई है। कैंट पुलिस अर्पित का एनबीडब्ल्यू लेकर उसे भगोड़ा घोषित कर इनाम रखने की भी तैयारी में जुट गई है। पुलिस की माने तो इस केस में नामजद आरोपियों के अलावा भी और नए नाम शामिल हो सकते हैं।

पुलिस को नवाब आरजू के मोबाइल में वाट्सएप पर धंधे से जुड़ी बातचीत के मैसेज मिले हैं। फर्जी स्टांप और जाली नोट को कहां-कहां पहुंचाना है, उसे कौन लेकर जाएगा, किन रास्तों से ले जाना है, ऐसे मैसेज भी वाट्सएप पर मिले हैं। इन्होंने वाट्सएप पर एक ग्रुप भी बनाया है, एक मैसेज पर ही सदस्य अलर्ट हो जाते हैं। एक सिंतबर को एटीएस ने बिहार सिवान के नवाब आरजू और राजू यादव को पकड़ा। इसकी खबर सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से जैसे ही गैंग के सदस्यों को मिली वह अपना ठिकाना बदलकर दूसरी जगहों पर चले गए। साथ ही अब वे वाट्सएप या मोबाइल भी नहीं चला रहे हैं। कोर्ट ने बुधवार को सुबह सात से रात 10 बजे तक के लिए नवाब आरजू की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी। जिला कारागार से अभिरक्षा में लेकर विवेचक पहले सिवान गए, वहां पहुंचने पर उसने बताया कि मैरवा में रहने वाली बहन के घर पर जाली नोट,प्रिंटर व लैपटाप रखा था। पकड़े जाने के बाद उसकी पत्नी ने गोरखपुर में ले जाकर छिपा दिया है। रात को कैंट पुलिस ने नवाब आरजू की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर सात के पास झाड़ी में पड़े बैग से लैपटाप,प्रिंटर के साथ ही 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद किए।

क्‍या बोली पुलिस

इस बारे में पूछे जाने पर सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने कहा फर्जी स्टांप प्रकरण में नवाब आरजू को रिमांड पर लिया गया था। उसने कई और नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रह है। कैंट थाने से वांछित अर्पित जैन की तलाश में पुलिस की एक टीम लगी है। उसके ठिकाने पर टीम ने छापा भी मारा था।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement