Uttar Pradesh
लखनऊ में ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह, PWD की 30% जमीनों पर अवैध कब्जे; ऐक्शन की तैयारी
Illegal Encroachment of PWD lands: लखनऊ में ट्रैफिक जाम की एक बड़ी वजह सामने आई है। शहर की एक तिहाई सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण जाम लग रहा है। पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में अपनी सड़कों का सर्वे कराया। इसमें ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह 30 फीसदी सड़कों पर कब्जा मिला। सर्वें में सड़कों पर अतिक्रमण, मोटर गैराज, चाय दुकानें और लावारिस वाहनों का खड़ा होना पाया गया। इन कब्जों के खिलाफ अब ऐक्शन की तैयारी है।
पीडब्लूडी सर्वे में यह सामने आया है कि शहर के भीतर और स्टेट हाईवे पर भीषण अतिक्रमण है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने सड़क से कब्जा हटाने के लिए पुलिस, परिवहन और नगर निगम को पत्र भेजा है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज बताते है कि सड़क पर खड़े अधिकांश वाहन दुर्घटना और चोरी के जुड़े हैं। इन वाहनों का मामला कोर्ट में लंबित हैं। वाहनों की यथा स्थिति बरकरार रखनी हैं। इसलिए वाहनों को हटाया नहीं जा सकता। कुछ कंडम वाहन हैं। कोर्ट से नीलामी के लिए अर्जी लगाई गई है। आदेश मिलने पर इन्हें हटाया जाएगा।
सड़क का गड्ढा भरा पर पानी का लीकेज बरकरार
लखनऊ। सिकंदरबाग चौराहे पर कई दिनों से सड़क पर बना गड्ढा पीडब्ल्यूडी ने भले ही भर दिया हो, लेकिन पानी का लीकेज अब भी राहगीरों के लिए मुसीबत बना है। चौराहे के ठीक बगल में लगातार पानी सड़क पर बह रहा है। इससे बाइक सवार फिसलने से चोटिल हो रहे हैं। टीआई अरविंद सिंह ने बताया कि सड़क पर गड्ढा काफी दिनों से था। कई बार यहां पर हादसे हो चुके हैं।
तीन विभाग कब्जा हटाएंगे
-नगर निगम सड़क पर फैले अतिक्रमण हो हटाएगा
– परिवहन विभाग सड़क पर लावारिस वाहनों को हटाने की कार्रवाई करेगा
– पुलिस सड़क पर अवैध कब्जे को ध्वस्त करने की योजना बनाएगी