Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव- जानिए नामांकन से लेकर रिजल्ट तक का शेड्यूल

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का शेड्यूल जारी कर दिया है।

Ratan Gupta पीटीआई, भोपालWed, 16 Oct 2024 09:47 AM
Share

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों का शेड्यूल भी सामने आ गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करना शुरू हो जाएगा। यानि इस दिन से नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। इसी दिन नोटीफिकेशन भी जारी होगा। इसकी समीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। इसके दो दिन बाद यानि 30 अकटूबर तक केंडिडेट दाखिल किया हुआ अपना नाम वापस ले सकता है। इसके साथ ही एक बार फिर दोहराया गया कि मतदान की तारीख 13 नवंबर है और मतगणना का दिन भी 23 नवंबर निर्धारित है।

विधानसभा सहित पूरे जिले में लागू होगी आचार सहिंता

मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग उस क्षेत्र में आचार सहिंता लागू कर देता है। मध्य प्रदेश के मामले में चुनाव आयोग पूरे जिले में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू करने वाला है। इसके पीछे की वजह ये है। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि जब कोई उपचुनाव होता है और अगर जिले में नगर निगम है तो विधानसभा क्षेत्र में ही आचार सहिंता लगती है। लेकिन ये दोनों जिले (सिहोर और श्योपुर) ऐसे हैं कि इनमें नगर निगम नहीं है, इसलिए पूरे जिले में ही मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट यानी आचार सहिंता लागू होगी।

बुधनी में इसलिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव

आपको बता दें कि बुधनी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते रहे हैं। इस बार साल 2023 में भी उन्होंने सिहोर जिले की इस सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। मगर इसके बाद उन्होंने विदिशा से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वो सांसद बन गए। सांसद बनने के बाद उन्होंने बुधनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए यह सीट खाली थी और अब इस पर चुनाव हो रहे हैं।

विजयपुर में इसलिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा था। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास ने साल 2023 में चुनाव जीता था। मगर उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण यहां भी उपचुनाव हो रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version