Chhattisgarh

परिवार वालों को मंजूर नहीं था दोनों का रिश्ता, प्रेमी जोड़े ने लगा ली फांसी

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों का कहना है कि दोनों अलग-अलग समाज से आते थे, इसलिए दोनों के ही घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इससे दुखी होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीMon, 14 Oct 2024 04:23 PM
Share

छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों का कहना है कि दोनों अलग-अलग समाज से आते थे, इसलिए दोनों के ही घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इससे दुखी होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश एक ही फंदे पर पेड़ से लटकी हुई मिली है। परिजनों का कहना है कि लड़का-लड़की रविवार यानी 13 अक्टूबर की रात बिना किसी को बताए घर से मौका पाकर निकल गए थे। सुबह दोनों की मौत की खबर मिली। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के नेवसा ग्राम पंचायत का है। परिजनों को हाल ही में प्रेम प्रसंग की हुई थी जानकारी आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि लड़का-लड़की का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घरवालों से छिपकर एक-दूसरे से मिलते थे।

हाल ही में दोनों के अफेयर की जानकारी घरवालों को हुई थी। दोनों को समझाया-बुझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। देर रात तक दोनों दिखाई नहीं दे रहे थे तो उनका पता लगाने की कोशिश की गई। हर परिचित के यहां और पूरे गांव में ढूंढा गया, लेकिन रात होने के कारण वे दोनों नहीं मिले।

सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण पेड़ पर फांसी से लटकी दोनों की लाश देखे। इसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना गौरेला थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम पंचायत नेवसा की सरपंच ममता पैकरा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है, दोनों अलग-अलग समाज से आते थे, इसलिए दोनों के ही घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने कहा कि पुलिस युवक और युवती दोनों के परिवार से पूछताछ में जुटी है। दोनों परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version