Delhi
अभेद्य किले में बदली दिल्ली में भारत बंद का कितना असर, NCR में कैसा हाल Kisan Andolan Bharat Bandh delhi ncr live updates delhi police traffic advisory farmers protest -ncr news
Kisan Andolan Live Updates :हरियाणा-पंजाब सीमा पर जारी किसानों की ‘दिल्ली कूच’ की जिद के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। किसान आंदोलन के कारण पहले से ही किले में तब्दील हो चुकी दिल्ली में इस दौरान सड़क से लेकर बाजारों तक आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारत बंद के चलते आज दफ्तर जाने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट) ने यह साफ कर दिया है कि किसानों की ओर से शुक्रवार 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देशभर में सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले रहेंगे तथा सामान्य रूप से कारोबार होगा। दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का कहां कितना असर होगा और इसको लेकर पुलिस और किसान संगठनों की कैसी तैयारी है यह कुछ देर में सामने आ जाएगा।
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी भारत बंद के दौरान व्यापारी संस्थानों को खुले रखेंगे और जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संलग्न रहेंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की प्रदान करके राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों के भारत बंद के आह्वान बावजूद हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे। कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संगठन के सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके।
Kisan Andolan Live Updates : पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर में लगाई बैरिकेडिंग
Kisan Andolan Live Updates : चिल्ला बॉर्डर पर अभी दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क के कुछ हिस्से में बेरिकेडिंग लगाई गई है। इससे नोएडा एरिया में जाम लगना शुरू हो गया है। अभी तक नोएडा की तरफ से सामान्य रूप से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक जा रहा था।
Kisan Andolan Live Updates : चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेंडिंग से नोएडा में लगा जाम
Kisan Andolan Live Updates : नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर अभी दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क के कुछ हिस्से में बैरिकेडिंग लगाई गई। इससे नोएडा एरिया में जाम लगना शुरू हो गया। अभी तक नोएडा से सामान्य रूप से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक जा रहा था।
Kisan Andolan Live Updates : नोएडा पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर
Kisan Andolan Live Updates : सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से गंतव्य को जा सकेंगे। लोग असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पुलिस ने शहर में धारा-144 भी लागू कर दी है। शहर के प्रमुख बॉर्डर के साथ ही बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
Bharat Bandh Live : ग्रेटर नोएडा के इन रास्तों पर माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित
Bharat Bandh Live : यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक, सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। 130 मीटर रोड से डिपो गोल चक्कर होकर परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोल चक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-3 गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
Bharat Bandh Live : नोएडा में भी धारा-144 लागू, भीड़ जुटाने और सभा करने पर रोक
Bharat Bandh Live : नोएडा पुलिस ने किसान संगठों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही भीड़ जुटाने, विरोध मार्च और अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Bharat Bandh Live : गाजीपुर बॉर्डर यूपी गेट पर जाम लगना शुरू
Bharat Bandh Live : दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर के यूपी गेट पर आज सुबह साढ़े 8 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया है।
Bharat Bandh Live : भारत बंद में बसें नहीं चलने से यात्री परेशान
Bharat Bandh Live : फरीदाबाद : देशव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज बस अड्डा बल्लभगढ़ से किसी भी रोड पर बस नहीं चली और रोडवेज कर्मचारी बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन करते रहे। इससे यात्री परेशान रहे। उन्होंने निजी बसों का सहारा लिया। हालांकि, रोडवेज प्रबंधक लेखराज का दावा है कि उन्होंने दर्जन पर से अधिक बसें एनआईटी बस स्टैंड अलग-अलग जगह से विभिन्न रूट पर उतार दी हैं। बता दें कि रोडवेज प्रशासन ने 75 वर्षों को पहले ही प्रधानमंत्री की रैली में भेजा हुआ था इसी कारण बसों की कमी भी नजर आई। बस की हड़ताल की कारण यात्रियों को निजी बसों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा रहा है।
Bharat Bandh Live : दिल्ली में एक महीने के लिए लगी है धारा-144
Bharat Bandh Live : किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पहले ही राजधानी में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, नोएडा बॉर्डर समेत सभी जगह सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।