Connect with us

Rajasthan

चूहों की वजह से बंद रहेगा जयपुर का एक हिस्सा, JDA ने बताई ये वजह

Published

on

चूहों की वजह से बंद रहेगा जयपुर का एक हिस्सा, JDA ने बताई ये वजह


राजस्थान के जयपुर में एक हिस्से में चूहों की बढ़ती संख्या से रामनिवास बाग स्थित इमारतों और पेड़-पौधों को भारी नुकसान होने के साथ ही संक्रमण और महामारी फैलने की संभावना है। ऐसे में चूहों की रोकथाम के लिए पार्क में कीटनाशकों का उपयोग किया जाएगा। जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि कीटनाशकों की दुर्गन्ध से आमजन को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रामनिवास बाग बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। ऐसे में रिव्यू मीटिंग में जब सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई तो उसके बाद चूहों के बिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया।

दो दिन अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग बंद रहेगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है, ऐसे में यहां चूहे आयोजन में खलल ना डालें, इसलिए उन्हें यहां से दूर करने की तैयारी की जा रही है। जेडीए प्रशासन यहां दो दिन कीटनाशक डालकर चूहों पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा। रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को दाना डालने, बाग परिसर में स्थित मंदिर और मजार के आसपास श्रद्धालुओं की ओर से भिखारियों को भोजन कराने, बाग में लगने वाले ठेले खोमचों से खाद्य सामग्री बेचने के कारण यहां बहुत बड़ी संख्या में चूहे पनप गए हैं।

चूंकि रामनिवास बाग बंद रहेगा ऐसे में अल्बर्ट हॉल को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि विभाग को जेडीए की ओर से पत्र लिख सूचित किया गया है कि चूहे नियंत्रण के लिए रामनिवास बाग को 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बंद रखा जाएगा।चूंकि रामनिवास उद्यान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। इसलिए पर्यटक अल्बर्ट हॉल भी नहीं जा सकेंगे. ऐसे में दो दिन के लिए अल्बर्ट हॉल को भी बंद रखा जाएगा।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement