Uttar Pradesh
अब ‘परशुरामपुरी’ नाम से जाना जाएगा l
गृह मंत्रालय ने 19 अगस्त 2025 को जारी आदेश में स्पष्ट किया कि UP सरकार के 27 जून 2025 के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद भारत सरकार को जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद शहर अब नई पहचान के साथ परशुरामपुरी कहलाएगा। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए नाम परिवर्तन पर मुहर लगा दी है। यह फैसला लंबे समय से चली आ रही स्थानीय मांग और जनभावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गृह मंत्रालय ने जारी किया “नो ऑब्जेक्शन”
जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र भी अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस बदलाव पर “नो ऑब्जेक्शन” जारी कर दिया है। मंत्रालय की ओर से 19 अगस्त 2025 को जारी आदेश में कहा गया कि यूपी सरकार के 27 जून 2025 के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद भारत सरकार को जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
आदेश में क्या कहा गया है
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नया नाम देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही, यूपी सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह अधिसूचना जारी कर संबंधित सभी विभागों और संस्थानों—जैसे सर्वे ऑफ इंडिया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, डाक विभाग आदि—को सूचित करे। यह आदेश गृह मंत्रालय के अवर सचिव कुंदन कुमार द्वारा जारी किया गया है और इसे सभी संबंधित विभागों तक भेज दिया गया है।