Uttarakhand

ITBP के जवानों से भरी बस हाईवे पर पलटी, ऋषिकेश से उत्तरकाशी जाते वक्त सड़क हादसा

Published

on

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। आईटीबीपी के जवानों से भरी बस हाईवे पर पलट गई। सड़क हादसे के वक्त बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। हालांकि, राहत की बात रही कि सड़क हादसे में किसी भी जवान की मौत नहीं हुई। 

नरेंद्रनगर से लगभग 25 किलोमीटर टिहरी की ओर ताछिला नामक स्थान पर शनिवार को आईटीबीपी की बस सड़क पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 38 आईटीबीपी के जवान सवार थे। 

जिनमें से 7 जवान घायल हुए हैं। जवानों को इलाज उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में किया जा रहा है। शनिवार दोपहर बाद आईटीबीपी की बस नरेंद्रनगर थाने के तहत खाड़ी के निकट ताछिला में ब्रेक फेल हो जाने के कारण सड़क पर पलटी। 

बस पलटने से 7 जवान मामूली चोटिल हुये हैं। यह जवान जम्मू कश्मीर से चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे थे। बस पलटने की सूचना पर पुलिस 108 के साथ मौके पर पहुंची। चोटिल जवानों को 108 की मदद से नरेंद्रनगर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। 

जहां पर सीएमएस डा.अनिल नेगी के नेतृत्व में जवानों का इलाज किया गया है। सभी जवान सकुशल हैं। सीएमओ डा. श्याम विजय का कहना है कि सभी चोटिलों का इलाज किया जा रहा है।

ये जवान हुए घायल

34 वर्षीय महेंद्र कुमार, 38 वर्षीय प्रशांत हल्दर, 55 वर्षीय नत्थी लाल, 39 वर्षीय अनूप डेका, 32 वर्षीय रवि रंजन, 28 वर्षीय रंजू कुमार, 34 वर्षीय आलोक।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version