Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में IPS अफसरों के तबादले, एम.के. बशाल को मिली डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी l
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 5 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी एम.के. बशाल को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगी सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में IPS अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर शासन ने पांच सीनियर IPS अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस फेरबदल में वरिष्ठ अधिकारी एम.के. बशाल को पुलिस महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड बनाया गया है।
एम.के. बशाल, जो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले डीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें होमगार्ड विभाग की कमान सौंपी गई है।
इसी क्रम में 1994 बैच के आईपीएस जय नारायण सिंह को एडीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वे वर्तमान में एडीजी पीटीसी सीतापुर के पद पर कार्यरत थे।
2000 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी प्रशासन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2005 बैच के अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जो अब तक आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे, उन्हें अब आईजी सूचना मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, 2010 बैच के आईपीएस सत्येंद्र कुमार, जो पुलिस मुख्यालय में वेटिंग में चल रहे थे, अब उन्हें डीआईजी पीएसी अनुभाग आगरा के पद पर तैनात किया गया है।
इन तबादलों से साफ है कि सरकार प्रशासनिक कार्यक्षमता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।