Delhi
रामलीला मैदान के मंच से पहली बार हुंकार भरेंगी सुनीता केजरीवाल, इंडिया गठबंधन की महारैली के लिए दिल्ली पुलिस लगाई ये शर्तें india alliance maharally live updates aaps rally at ramlila maidan today atishi rahul gandhi sharad pawar-ncr news
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन एक महारैली कर रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस महारैली को विपक्ष शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। यह महारैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है। रविवार को सुबह 10 शुरू होने वाली इस रैली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सपा समेत करीब 28 पार्टियों के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी इस महारैली में हिस्सा लेंगी और मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पढ़ेंगी। रैली में शामिल होने के लिए कुछ पार्टियों के नेता शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। विपक्ष की इस महारैली में दिल्ली-झारखंड के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली के मद्देनजर रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है। महारैली से जुड़े पल-पल के अपडेट दे रहे हैं हिन्दुस्तान संवाददाता बृजेश सिंह….
ये नेता शामिल होंगे
आप नेता गोपाल राय ने बताया कि रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, चंपई सोरेन, ममता बनर्जी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही डीएमके के सांसद, फारूख अब्दुल्ला, लेफ्ट पार्टियों के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे। रामलीला मैदान में रैली में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जाम से बचने के लिए वाहन चालकों को रविवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रामलीला मैदान के पास जाने से बचने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज भूलकर भी इन रास्तों पर न निकलें, भीषण जाम से बचने को पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
INDIA Alliance Maharally Live Updates : रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे
INDIA Alliance Maharally Live Updates : आम आदमी पार्टी इस पूरी रैली की आयोजक है। ‘आप’ के नेता भीड़ जुटाने के लिए बीते कई दिनों से गली-गली व घर-घर घूम रहे हैं। ‘आप’ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जन समर्थन जुटाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर रैली में आने का न्यौता दिया है। ‘आप’ के प्रदेश संयोजक गोपाल राय के मुताबिक हमने सभी वर्गों को युवा, बुजुर्ग, महिलाओं नौकरी पेशा, सामाजिक संगठनों सभी से इस रैली में आने की अपील की है। यह रैली लोकतंत्र बचाने के लिए है, इसलिए इस रैली को महने तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया है। रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : इंडिया गठबंधन की महारैली में इन मुद्दों पर होगी बात
INDIA Alliance Maharally Live Updates : इंडिया गठबंधन की महारैली में विपक्ष उन सभी मुद्दों को उठाएगा जिसके जरिए विपक्ष के नेताओं व राजनैतिक दलों को कमजोर किया जा रहा है। इसमें खासतौर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के अलावा विपक्ष के नेताओं पर जो देशभर में कार्रवाई हो रही है उसका मुद्दा उठेगा। उसके अलावा इंडिया गठबंधन इलेक्टोरल बांड, कांग्रेस के खाता सीज करने कार्रवाई, विपक्ष के नेताओं के यहां छापेमारी और ऑपरेशन लोटस के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने की कोशिश का मुद्दा भी रैली में उठाया जाएगा। सभी दल के नेता इसके जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से भेजा संदेश
NDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ED कस्टडी से इंडिया गठबंधन की रैली के लिए देश के नाम एक संदेश जारी किया है। सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान के मंच से केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : भ्रष्ट लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोग जेल में हैं : ‘आप’
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया ब्लॉक की महारैली पर पंजाब के मंत्री और ‘आप’ नेता बलबीर सिंह ने कहा है कि हम तानाशाही को खत्म करना चाहते हैं और लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं। यह इंडिया ब्लॉक की महारैली है। गठबंधन के सभी नेता आकर आगे की रणनीति की जानकारी देंगे। 140 करोड़ भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। भ्रष्ट लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोग जेल में हैं।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : दुर्गेश पाठक बोले- केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो कोई भी उनके (सरकार) खिलाफ बोलता है या देश में विकल्प की बात करता है उसे किसी भी फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके खिलाफ पूरा देश इकट्ठा हुआ है। ये बताने के लिए इकट्ठा हुए हैं कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा, ‘वसूली गैंग’ के हिसाब से नहीं।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : ‘आप’ ने कहा- हमारे और इंडिया ब्लॉक के बीच कोई मतभेद नहीं
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज हो रही इंडिया ब्लॉक की महारैली पर ‘आप’ मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि संविधान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तानाशाही है। हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है और इसके विरोध में महागठबंधन की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया है। हमारे और इंडिया ब्लॉक के बीच कोई मतभेद नहीं है।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्लीवालों में गुस्सा : सौरभ भारद्वाज
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : आज रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली पर ‘आप’ के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है। लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है। हमारे सभी मेहमानों का प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा। इंडिया अलायंस की सभी पार्टियां और उनके नेता इसमें हिस्सा लेंगे। देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : रामलीला मैदान और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम
NDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन की महारैली की सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्द्धन ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रैली के आयोजकों ने कुछ नियमों और शर्तों का पालन करने का वचन दिया है जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं… रैली के लिए दोपहर 2 बजे तक के समय की अनुमति है… हमने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है। जैसा कि आयोजक ने वचन पत्र में बताया है, रैली 20,000 लोगों के आने होने की उम्मीद है।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : सुनीता केजरीवाल भी लेंगी रैली में हिस्सा
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रामलीला मैदान में होने वाली इंडिया अलायंस की रैली में भाग लेंगी। केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद सुनीता खुलकर सियासी मैदान में उतर गई हैं।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : दिल्ली पुलिस ने इन शर्तों पर दी रैली की इजाजत
NDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ रैली आयोजित करने की अनुमति दी है, जिसमें मध्य दिल्ली में कोई मार्च निकालना या ट्रैक्टर ट्रॉली और हथियार नहीं लाना शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि रैली की अनुमति है, लेकिन डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लागू रहेगी, जहां राजनीतिक दलों के दफ्तर स्थित हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से किसी तरह का मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि आम जनता को रैली के कारण किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सूत्रों ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की लगभग 12 कंपनियां रामलीला मैदान और डीडीयू मार्ग सहित मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में तैनात की जाएंगी।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : रामलीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन की महारैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारी चल रही है। रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां पर पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
NDIA Alliance Maharally Live Updates : ईडी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही : गोपाल राय
NDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी की ओर से समन भेजे जाने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के लोगों को समन भेजना अब रोज की बात हो गई है। जमानत पर बाहर आरोपी शरथ चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर सारी गिरफ्तारियां हो रही हैं और समन भेजे जा रहे हैं, लेकिन जिस पार्टी ने रेड्डी से 60 करोड़ रुपये लिए, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को ईडी कब समन भेजेगी। दो साल से छानबीन के बाद कोई सबूत नहीं मिला फिर भी रोजाना समन भेजे जा रहे हैं। इसी से साफ हो जाता है कि जांच एजेंसी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही है।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : सुनीता केजरीवाल से मिलीं कल्पना सोरेन
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन महारैली से एक दिन पहले दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।
INDIA Alliance Maharally Live Updates : गोपाल राय बोले- केंद्र सरकार विपक्षी दलों को निशाना बना रही
INDIA Alliance Maharally at Ramlila Maidan Live Updates : रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारियों को संभाल रहे आप के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की गई है, उससे जनता में रोष है। केंद्र की सरकार दिल्ली की तरह पूरे देश में विपक्षी दलों को निशाना बना रही है।