Uttarakhand

holi UP Bihar trains full seat waiting special train roadways bus

Published

on

Holi Speical Trains UP Bihar: होली को त्योहार मनाने को लोग यूपी, बिहार, दिल्ली, सहित अन्य प्रदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन, यूपी-बिहार की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों फुल होकर चल रहीं हैं। भारतीय रेलवे की ओर से यूपी-बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन भी चलाइ जा रहीं हैं।

होली पर दिल्ली, उत्तराखंडं की राजधानी देहरादून से आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें पैक हो गई हैं। एक-दो ट्रेनों को छोड़ दें तो बाकी सभी में लंबी वेटिंग चल रही है। बसों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। रोडवेज ने कुछ रूटों पर बसें बढ़ानी शुरू कर दी हैं।

इस बार होली का पर्व 25 मार्च को है। दूसरे प्रांतों में काम करने वाले लोग होली पर घर लौटते हैं। इसके साथ ही देहरादून में काम करने वाले भी वापस त्योहार मनाने के लिए घर जाते हैं। लोगों ने एडवांस में रेल टिकट बुक किए हैं।

देहरादून आने और यहां से जाने वाली ज्यादात्तर ट्रेनें पैक हो चुकी हैं, कुछ ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। सबसे ज्यादा दबाव लंबी दूरी की ट्रेन उपासना, राप्तीगंगा और जनता एक्सप्रेस में है, इनमें होली से पहले और होली के बाद लंबी वेटिंग चल रही है।

दिल्ली की ट्रेनें भी फुल होने लगी हैं। शताब्दी को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि होली के पर्व पर हर बार ट्रेनों में भीड़ रहती है, इस बार सभी ट्रेनें फुल चुकी हैं।

रोडवेज बसों का सहारा

रोडवेज बढ़ाने लगा बसें होली के पर्व को देखते हुए रोडवेज ने कुछ रूटों पर बसें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा दबाव दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर होता है।

इन रूटों पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसें बढ़ाई जा रही हैं। बाकी रूटों पर भी अधिकारियों को बसें बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कर्मचारियों की कमी से बसें खड़ी ना हो इसके लिए विशेष प्रोत्साहन योजना निकाली गई है।

किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

देहरादून से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के स्लीपर क्लास में 23 मार्च को 165, 27 मार्च को 65 और 30 को 83 की वेटिंग चल रही है। दून से वाराणसी जाने वाली जनता के स्लीपर क्लास में 21 को 98, 22 को 143 और 24 को 49 की वेटिंग चल रही है। गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा की स्लीपर क्लास में 21 को 126 और 26 मार्च को 61 की वेटिंग चल रही है।

लखनऊ वंदे भारत में इन दिनों सीटें खाली

देहरादून-लखनऊ के बीच 26 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। जहां देहरादून से लखनऊ और लखनऊ देहरादून आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, वहीं, वंदेभारत में 26 मार्च को छोड़कर बाकी आगे सभी दिनों में सीटें खाली चल रही हैं।

दो घंटे देरी से पहुंची उपासना एक्सप्रेस

हावड़ा से आने वाली उपासना एक्सप्रेस लंबे समय से लेट पहुंच रही है। ऐसे में देहरादून से जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को भी रि-शेड्यूल करना पड़ रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि उपासना एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लेट पहुंचती है। कभी पांच घंटे तो कभी दो घंटे देरी से आती है। मंगलवार को भी यह ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची, जिस पर देहरादून से इस ट्रेन को रि-शेड्यूल किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version