Uttar Pradesh
गाजियाबाद को मिली नई यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने उच्च शिक्षा को दी नई दिशा

गाजियाबाद: योगी सरकार ने मोदीनगर, गाजियाबाद में प्रस्तावित डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को संचालन की औपचारिक अनुमति प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय को अब वैधानिक मान्यता मिल चुकी है, जिससे वह शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यक्रम संचालित कर सकेगा।
KN Modi University: उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थापित होने जा रहे डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को संचालन की आधिकारिक अनुमति प्रदान कर दी है। बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय को संचालन प्राधिकृत पत्र सौंपा।
यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-8 सन् 2025) के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की अनुसूची-2 में क्रमांक 49 पर सम्मिलित किया गया है। इससे विश्वविद्यालय को वैधानिक मान्यता प्राप्त हो गई है और अब यह औपचारिक रूप से शैक्षणिक संचालन प्रारंभ कर सकेगा।
युवाओं को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का लाभ
इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि, “योगी सरकार उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। डॉ. के.एन. मोदी जैसे प्रतिष्ठित समूह द्वारा स्थापित यह संस्थान गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक अवसर प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और ज्ञान के नए द्वार खोलेगी तथा प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप सरकार की सकारात्मक पहल
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र की भागीदारी से शिक्षा के बुनियादी ढांचे के विकास और शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन मिल रहा है। यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लक्ष्यों की दिशा में भी एक ठोस कदम है, जो राज्य में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़े…यूपी सरकार का बड़ा कदम: सरकारी कर्मियों को 25 लाख तक का लोन, महिलाओं को स्टांप में रियायत