Connect with us

Uttar Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग की घटना, मचा हड़कंप, 15 पंडाल जलकर खाक…

Published

on

प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग की घटना, मचा हड़कंप, 15 पंडाल जलकर खाक…



प्रयागराज – महाकुंभ के दौरान गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सेक्टर 22 में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 15 पंडाल जल गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि आग लगने के वक्त कोई भी वहां मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि की कोई खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

आग की घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति

महाकुंभ के दौरान यह आग की दूसरी घटना है। इससे पहले 19 जनवरी को शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगने से 170 कॉटेज जलकर राख हो गए थे। तब करीब 45 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना के बाद मेला प्रशासन ने आग सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए थे, जिसमें छोटे सिलेंडरों की जब्ती जैसे उपाय शामिल थे। अब एक बार फिर आग की घटना सामने आई है, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है।

सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा का बयान

महाकुंभ की सुरक्षा पर नजर रखने वाले चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 में आग लगने की सूचना मिलने पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा, “आग के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।”

महाकुंभ में आग लगने के बाद प्रशासन को और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

#Mahakumbh2025 #Prayagraj #FireIncident #PandalFire #ShortCircuit #KumbhSafety #FireBrigade #PrayagrajNews #KumbhMela #PublicSafety



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement