Delhi
किसान आंदोलन के बीच ‘आप’ और केंद्र में भी ठनी, दिल्ली की रफ्तार भी थमी, 2 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद farmers protest delhi chalo march live updates section-144 imposed in delhi and haryana police blocks roads steps up security-ncr news

Kisan Andolan Live Updates : किसानों और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को चंडीगढ़ में आधी रात तक चली बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आज दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है। किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर अड़े किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के ऐलान को देखते हुए दिल्ली और हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है। दिल्ली की तीन प्रमुख सीमाओं सिंघु, टीकरी, गाजीपुर में लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं। कंटीले तार, कंटेनर और डंपर लगाकर भी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा कारणों से दिल्ली में दो मेट्रो स्टेशनों के गेट भी बंद कर दिए गए हैं। साथ ही दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर एरिया के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
दिल्ली-हरियाणा हाई अलर्ट पर : पंजाब से किसान रवाना पंजाब से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के काफिलों में किसान पहले ही दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। इससे दिल्ली से हरियाणा तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हरियाणा के अधिकारियों ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए अंबाला, जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र में कई स्थानों पर पंजाब के साथ लगती राज्य की सीमा की कंक्रीट के बैरिकेड, लोहे की कील और कंटीले तार लगाकर किलेबंदी कर दी है। हरियाणा सरकार ने पुलिस अर्द्धसैनिक बलों 114 कंपनिया तैनात की हैं। 15 जिलों में धारा 144 लागू है, साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें : Delhi Traffic Live: दिल्ली-NCR में कहां हैवी ट्रैफिक, कहां रास्ता खुला; निकलने से पहले देख लें
केंद्रीय नेताओं संग हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने हमें किसी मांग पर ठोस आश्वासन नहीं दिया। जिन मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया गया है उनमें से कई पर सरकार ने पिछली बार भी सहमति जताई थी कि मगर फैसला नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को हुई बैठक से भी हमें कुछ हासिल नहीं हुआ। सरकार ने हमें कुछ प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर हम विचार करेंगे। हालांकि हमारा दिल्ली कूच जारी रहेगा। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के बीच AAP और केंद्र में एक बार फिर ठनी, ये है वजह
Kisan Andolan Live : दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों के गेट बंद किए, गहन जांच के बाद ही अंदर-बाहर जाने की इजाजत
Kisan Andolan Live : दिल्ली मेट्रो पटेल चौक, बाराखंभा, राजीव चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, जनपथ और मंडी हाउस स्टेशनों पर प्रवेश व निकास के लिए सीमित गेटों का इस्तेमाल कर रही है। स्टेशनों पर गहन जांच के बाद लोगों को अंदर-बाहर जाने दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस से प्राप्त निर्देशों के आधार पर डीएमआरसी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए हैं। टीकरी बॉर्डर पर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग बंद की गई है।
Kisan Andolan Live : ‘दिल्ली में धारा 144 लागू, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लाने पर रोक’
Kisan Andolan Live : हरियाणा के साथ लगे झड़ौदा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है, शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लाने की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन एक प्रभावी उपकरण है और हम इसका उपयोग करेंगे।
Kisan Andolan Live : सिंघु बॉर्डर से दिल्ली आने वाले फ्लाईओवर की एक लेन खोली गई
Kisan Andolan Live : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भारी जाम को देखते हुए पुलिस द्वारा दिल्ली आने वाले फ्लाईओवर की एक लेन खोली गई।
Kisan Andolan Live : दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
Kisan Andolan Live : पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर शंभू बॉर्डर पर पुलिस के ऐक्शन से बढ़ा तनाव
Kisan Andolan Live : DND पर दिल्ली की ओर वाहनों का भारी दबाव
Kisan Andolan Live : दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) रोड पर नोएडा से दिल्ली की ओर वाहनों का भारी दबाव है। प्रदर्शनकारी किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा और बैरिकेडिंग की गई है।
Kisan Andolan Live : दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस की 11 कंपनियां तैनात
Kisan Andolan Live : हरियाणा: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उपाय के रूप में बहादुरगढ़ में पुलिस की तैनाती के साथ ही कंक्रीट स्लैब और कंटीले तार लगाए जा रहे हैं। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि यहां 11 कंपनियां तैनात हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े और नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। फिलहाल, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली के साथ) की ओर कोई मार्च नहीं है, लेकिन स्थिति गतिशील है और हम विभिन्न स्रोतों का उपयोग करके इसकी निगरानी कर रहे हैं।
Kisan Andolan Live : दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले अप्सरा बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात
Kisan Andolan Live : प्रदर्शनकारी किसानों को राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के उपाय के रूप में दिल्ली पुलिस के जवानों को दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले अप्सरा बॉर्डर पर तैनात किया गया है।
Kisan Andolan Live : दिल्ली में आईटीओ चौराहे पर बैरिकेड कर CRPF के जवान तैनात
Kisan Andolan Live : दिल्ली: फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर आईटीओ चौराहे पर बैरिकेड कर दिल्ली पुलिस और CRPF के जवान तैनात किए गए। पूरी दिल्ली मे धारा 144 लागू की गई है।
Kisan Andolan Live : किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया
Kisan Andolan Live : हरियाणा: विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया। किसान संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च का आह्वान किया गया है।
Kisan Andolan Live : बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने के केंद्र का प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने ठुकराया
Kisan Andolan Live : किसानों के आज दिल्ली कूच के मद्देनजर दिल्ली के बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है। केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि किसानों की मांगें जायज हैं। शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है।
Kisan Andolan Live : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 पर भी लंबा जाम
Kisan Andolan Live : किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले यूपी गेट पर बैरिकेडिंग और रास्ता बंद किए जाने के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 पर लंबा जाम लग गया है।
Kisan Andolan Live : नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर सघन चेकिंग, बाकी हिस्सों में ट्रैफिक सामान्य
Kisan Andolan Live : उत्तर प्रदेश: नोएडा के एडीसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग हो रही है। बाकी हिस्सों में ट्रैफिक सामान्य है।
Kisan Andolan Live : टीकरी बॉर्डर पर पुलिस की पूरी तैयारी, सीसीटीवी कैमरे और माइक लगाए
Kisan Andolan Live : हरियाणा: झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने तैयारी कर ली है। सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा है, स्थिति के अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी।
Kisan Andolan Live : दिल्ली पुलिस बॉर्डरों पर ड्रोन से कर रही निगरानी
Kisan Andolan Live : दिल्ली पुलिस दिल्ली के सिंघु और टीकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर लगातार ड्रोन से निगरानी कर रही है। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के चलते दिल्ली के बॉर्डरों पर भारी ट्रैफिक जाम है।
Kisan Andolan Live : किसान के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर पुलिस ने बहुत कड़े इंतजाम किए
Kisan Andolan Live : दिल्ली ईस्टर्न रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं। हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो। हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस स्थिति से शांतिपूर्ण निपट लेंगे।
Kisan Andolan Live : पंजाब और हरियाणा के लोगों पर अत्याचार हो रहा है : पंढेर
Kisan Andolan Live : किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने फतेहगढ़ साहिब में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कल की बैठक में एक समाधान खोजने की कोशिश की ताकि हम सरकार से टकराव से बचे और हमें कुछ मिले। हमने कल उनके सामने हरियाणा की स्थिति रखी। पंजाब और हरियाणा के लोगों पर अत्याचार हो रहा है… ऐसा लगता है कि ये दोनों राज्य अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा माना जा रहा है।
Kisan Andolan Live : किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों संग फतेहगढ़ साहिब से शुरू किया ‘दिल्ली चलो’ मार्च
Kisan Andolan Live : पंजाब के किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और राशन-पानी के साथ फतेहगढ़ साहिब से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है। हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं। हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं।
Kisan Andolan Live : सुरक्षा कारणों से दो मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट पर रोक
Kisan Andolan Live : किसान आंदोलन के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, 3 और 4 को से प्रवेश और निकास के लिए ‘सुरक्षा कारणों’ से बंद कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा।
Kisan Andolan Live : किसान आंदोलन के चलते नोएडा के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
Kisan Andolan Live : किसान आंदोलन के चलते नोएडा के कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि, स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी।
Kisan Andolan Live : दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर वज्र वाहन तैनात
Kisan Andolan Live : दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिए सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर भारी सुरक्षा के बीच वज्र वाहनों की तैनाती के साथ बैरिकेड्स लगाए गए हैं।